हिसार: शहर के बालसमंद-डोभी रोड पर कार को टक्कर मारकर 2 गाड़ियों में सवार होकर आए पांच-छह बदमाश सोने से भरा बैग और 4200 रुपये लूट कर फरार हो गए. जब पीड़ित पुलिस को शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस ने उसे ही सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, पुलिस को पता चला कि शख्स चंडीगढ़ एयरपोर्ट से स्पीकर में अवैध तरीके से सोना छिपाकर राजगढ़ में सप्लाई करने के लिए जा रहा था और इस दौरान वो चोरी का शिकार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे ही सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
सोना तस्करी के आरोपी बलबीर ने पुलिस को बताया कि वो अपने दोस्त सुनील और संदीप के साथ कार में सवार था. भाई सुशील से चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बैग में रखा कुछ सामान लिया था. जिसे राजगढ़ में सौंपना था. भाई सुशील ने कहा था कि वहां पर एक व्यक्ति मिलेगा, जिससे संपर्क करके उससे 5 हजार रुपये लेकर सामान दे देना.
ये भी पढ़िए: पानीपत में कपड़ों की दुकान पर सेंधमारी, ब्रांडेड जींस और कपड़े चुरा ले गए चोर
आरोपी बलबीर ने बताया कि करीब साढ़े 3 बजे बालसमंद-डोभी रोड से जब वो गुजर रहे थे, तभी दो कारों में सवार बदमाश आए. उन्होंने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. इससे गाड़ी का अगला शीशा टूट गया, जिससे संदीप चोटिल हो गया. इसके बाद दूसरी कार में सवार बदमाश उतरकर आए और बैग लेकर फरार हो गए.