हिसार: गुरुवार को कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राम प्रताप सिहाग ने कृषि अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में टिड्डी दाल को लेकर किसानो को जागरूक करने के दिशा निर्देश भी दिए गए.
कृषि विभाग के कपास संयुक्त निदेशक डॉ. राम प्रताप सिहाग ने कहा कि सभी कृषि अधिकारी फिल्ड में किसानों के बीच रहकर उन्हें टिड्डी दल की गतिविधियों और बचाव के संबंध में जागरूक करें, ताकि टिड्डी दल आने की स्थिति में नुकसान की आशंका को कम किया जा सके.
टिड्डी से निपटने की तैयारियों की समीझा की
लघु सचिवालय में कृषि उपनिदेशक कार्यालय में आयोजित बैठक में संयुक्त निदेशक ने जिला हिसार में टिड्डी की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने टिड्डी दल के जीवन चक्र एवं उसकी रोकथाम हेतु विस्तृत तकनीकी जानकारी दी.
उन्होंने पड़ोसी जिलों में टिड्डी दल के आक्रमण के बारे में भी अपने अनुभव साझा किए और कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अपने क्षेत्र में पूर्ण तत्परता से कार्य करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के किसानों के संपर्क में रहकर टिड्डी के आक्रमण और बचाव बारे में उन्हें ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें. उन्होंने सरकारी संस्थाओं के माध्यम से उचित मात्रा में दवाई और स्प्रे पंपों का इंतजाम करने के लिए भी निर्देश दिए.
ये पढ़ें- फरीदाबाद: कोविड-19 से टीकाकरण अभियान प्रभावित, 52 हजार बच्चों को लगेगी वैक्सीन