ETV Bharat / state

हिसारः अवैध ढाबों, रेस्टोरेंट पर चला पीला पंजा - अवैध ढाबे, रेस्टोरेंट तोड़े गए हिसार

हांसी बाईपास बनने के बाद से सड़क किनारे काफी संख्या में ढाबे बन गए हैं. इन ढाबों और भवनों को लेकर नगर योजनाकार कई बार नोटिस भी दे चुकी थी. पिछले साल यहां कारवाई के नाम पर सिर्फ भवनों को थोड़ा क्षतिग्रस्त करके मालिकों को स्वयं ही भवन तोड़ने के निर्देश दिए थे. लेकिन उसके बावजूद कुछ नहीं हुआ था.

Hisar
Hisar
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 1:09 AM IST

हिसारः हाईवे के किनारे ढाबों और रेस्टोरेंट पर नगर योजनाकार ने कार्रवाई की. इस दौरान शहर के रामायण टोल प्लाजा से दिल्ली रोड की तरफ बाईपास तक ढाबों और रेस्टोरेंट के भवनों पर पीला पंजा चलाया गया. इन ढाबों पर विभाग पहले एफआईआर भी दर्ज करवा चुका है. लेकिन मामला दर्ज होने के बावजूद भी यहां पर ढाबों का निर्माण रुका नहीं था. जिस पर यह कारवाई की गई.

पुलिस टीम रही मौजूद

नगर योजनाकार की टीम जेसीबी लेकर पहुंची और भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा. इस कारवाई के दौरान थोड़ा बहुत विरोध भी हुआ, लेकिन किसी की एक भी नहीं चली. विभाग ने दिल्ली रोड से शुरूआत की और दोपहर तक तीन ढाबों को पुरी तरह धवस्त कर दिया और भवनों को गिरा दिया गया. अचानक हुई कारवाई से ढाबों के मालिक भी सकते में आ गए. कारवाई होता देख कई ढाबों के मालिकों ने खुद ही वहां से अपना सामान हटाना शुरु कर दिया.

हिसारः अवैध ढाबों, रेस्टोरेंट पर चला पीला पंजा

बिना सीएलयू के बनाए गए थे ढाबे

वहीं डीटीपी हिसार जेपी खासा ने बताया कि जिन ढाबा मालिकों ने बिना सीएलयू लेकर हाईवे के नजदीक ढाबे बनाए हुए हैं, उन्हीं पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि हाईवे के साथ 30 मीटर तक ग्रीन बेल्ट में किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता. जेपी खासा ने बताया कि 2-3 को छोड़कर सभी ढाबे नियमों के खिलाफ हैं, जिसके चलते कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः- गुरुग्राम: 10वीं कक्षा की परीक्षा में सीएम फ्लाइंग दस्ते ने मारी रेड

हिसारः हाईवे के किनारे ढाबों और रेस्टोरेंट पर नगर योजनाकार ने कार्रवाई की. इस दौरान शहर के रामायण टोल प्लाजा से दिल्ली रोड की तरफ बाईपास तक ढाबों और रेस्टोरेंट के भवनों पर पीला पंजा चलाया गया. इन ढाबों पर विभाग पहले एफआईआर भी दर्ज करवा चुका है. लेकिन मामला दर्ज होने के बावजूद भी यहां पर ढाबों का निर्माण रुका नहीं था. जिस पर यह कारवाई की गई.

पुलिस टीम रही मौजूद

नगर योजनाकार की टीम जेसीबी लेकर पहुंची और भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा. इस कारवाई के दौरान थोड़ा बहुत विरोध भी हुआ, लेकिन किसी की एक भी नहीं चली. विभाग ने दिल्ली रोड से शुरूआत की और दोपहर तक तीन ढाबों को पुरी तरह धवस्त कर दिया और भवनों को गिरा दिया गया. अचानक हुई कारवाई से ढाबों के मालिक भी सकते में आ गए. कारवाई होता देख कई ढाबों के मालिकों ने खुद ही वहां से अपना सामान हटाना शुरु कर दिया.

हिसारः अवैध ढाबों, रेस्टोरेंट पर चला पीला पंजा

बिना सीएलयू के बनाए गए थे ढाबे

वहीं डीटीपी हिसार जेपी खासा ने बताया कि जिन ढाबा मालिकों ने बिना सीएलयू लेकर हाईवे के नजदीक ढाबे बनाए हुए हैं, उन्हीं पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि हाईवे के साथ 30 मीटर तक ग्रीन बेल्ट में किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता. जेपी खासा ने बताया कि 2-3 को छोड़कर सभी ढाबे नियमों के खिलाफ हैं, जिसके चलते कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः- गुरुग्राम: 10वीं कक्षा की परीक्षा में सीएम फ्लाइंग दस्ते ने मारी रेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.