हिसार: जिले में छात्रों की मांग पर विचार करते हुए जीजेयू यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. बता दें कि परीक्षाओं की मांग को लेकर 1100 से ज्यादा विद्याथियों ने वीसी को पत्र भेजा था.
बता दें कि जीजेयू ने 10 अप्रैल से कालेजों की परीक्षाएं शुरू की थीं. लेकिन बाद में कोरोना संक्रमण फैलने लगा. इस पर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं.
ये भी पढ़ें:ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग को लेकर छात्रों ने GJU में किया प्रदर्शन
जाट कालेज के छात्र नेता मनोज सिवाच ने परीक्षाओं के संबंध में अभियान चलाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर सभी विद्यार्थियों से अपील की कि यूनिवर्सिटी के वीसी और एग्जाम कंट्रोलर को वाट्सएप और ई-मेल करके पत्र भेजें और परीक्षाओं की मांग करें.
मनोज सिवाच की अपील पर विभिन्न कॉलेजों के 1100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने ऐसा ही किया. इस पर यूनिवर्सिटी के अधिकारी दबाव में आ गए और परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग को लेकर वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया प्रदर्शन