हिसार: जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने हांसी शहर में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान उपायुक्त विभिन्न स्थानों पर लगाए गए नाकों पर पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था और सड़कों पर लोगों की आवाजाही का निरीक्षण किया.
उन्होंने अनाज मंडी, सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान हांसी पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. लॉकडाउन के दौरान शहर और राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी और पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने रेस्ट हाउस से फ्लैग मार्च शुरू किया.
ये भी जानें- हिसार: स्वास्थ्य विभाग ने की पुलिस कर्मचारियों की थर्मल सकैनिंग
आपको बता दें कि ये फ्लैग मार्च से उमरा गेट, बड़सी गेट, जींद चौक, तोशाम चुंगी, आंबेडकर चौक, अनाज मंडी होते हुए सब्जी मंडी में पहुंचा. उपायुक्त ने रास्ते में पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और सड़क पर चलते लोगों से घर से बाहर निकलने का कारण पूछा.
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया की हांसी शहर में लॉकडाउन का जायजा लिया गया है. शहर के लोग लॉकडाउन में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा की व्यापारिक प्रतिष्ठान सभी बंद है. केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खुली है. हांसी की सब्जी मंडी भी व्यवस्थित रूप से चल रही है. लॉकडाउन की सफलता को लेकर उपायुक्त ने हिसार निवासियों का धन्यवाद किया.
उन्होंने कहा की 14 अप्रैल तक लोगों से सहयोग की अपील करते हैं वहीं एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा की पुलिस प्रबंध पूरी तरह से चाक चौबंध है. सब्जी मंडी और किरयाना स्टोर का भी समय निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया की लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर हांसी पुलिस ने अभी तक लगभग 55 मामले दर्ज किए हैं. करीब 200 वाहन इम्पाउंड किए हैं.