हिसार: जिले की वाल्मिकी बस्ती और महावीर कॉलोनी का अब तेजी से विकास होगा. यहां की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. रविवार को नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने वाल्मिकी बस्ती और महाबीर कॉलोनी स्थित पालिका विहार का औचक निरीक्षण किया.
अब वाल्मिकी कॉलोनी का होगा विकास
इस दौरान उन्होंने वहां के लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा शहरवासियों की समस्याओं का निदान प्रमुखता से किया जाएगा. वाल्मिकी बस्ती में बनाई जा रही गली को लोगों ने निगम आयुक्त को दिखाएं. उन्होंने निगम आयुक्त को बताया कि सड़क का लेवल सही नहीं है.
अधिकारी ने कॉलोनी का किया निरीक्षण
इसके कारण घरों में बारिश का पानी भरने की समस्याएं पैदा होंगी. इस पर निगम आयुक्त ने लोगों को आश्वासन दिया कि सड़क का लेवल ठीक करवाया जाएगा और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. भारत नगर की वाल्मिकी बस्ती के लोगों ने निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के सामने वार्ड में डेयरी संचालकों द्वारा सीवरेज में गोबर डालने की समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई.
इन समस्या का भी होगा समाधान
निगम आयुक्त ने दरोगा प्रवीण कुमार को आदेश दिए कि घरों से गोबर उठाने के लिए ट्राली लगाई जाए. जो लोग ट्राली लगाने के बावजूद सीवरेज लाइनों में गोबर डालते है. उनके चालान काटे जाए. उन्होंने कहा कि इस जगह कई समस्याएं है जिनका समाधान जल्द ही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले कॉलोनी की सड़क का स्तर सही किया जाएगा. इसके बाद स्ट्रीट लगाई जाएंगी.
निगम आयुक्त ने कहा कि डेयरी वालों के लिये ट्रैक्टर ट्राली लगाई जाए जिसमें लोग डेयरी का गोबर डाल सकेंगे. यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो सफाई शाखा अधिकारियों द्वारा उनके चालान किये जाएंगे. इतना ही नहीं यहां के लोगों के लिए लाइब्रेरी के सामने पार्क का गेट बनाया जाएगा जिससे पार्क में पेड़ों को कटिंग करने वाले मशीन प्रवेश कर सके. वहीं पार्क में बच्चों के खेलने के लिये झूले लगवाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- देश में हर घंटे चार दुष्कर्म, हैरान कर देंगे यह आंकड़े
उन्होंने आदेश दिए हैं कि नई सब्जी मंडी की दीवार के साथ साथ एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया जाए. बच्चों के कोर्स से जुड़ी किताबों के सेट लाइब्रेरी में रखवाये जाए, ताकि बच्चे लाइब्रेरी में आकर पढ़ सकें. इसके अलावा यहां जलभराव की समस्या का भी समाधान करवाया जाएगा.