हिसार: जिला हिसार पुलिस की नशारोधी टीम ने जिलेभर में अभियान चलाया. इस अभियान के तहत टीम ने जिले नियाणा गांव की नहर के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा गया. जिसके पास से 8 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस को आरोपी ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लेने के आदेश दिए गए.
निर्देश के मुताबिक पुलिस टीम क्षेत्र के नियाणा गांव की नहर के पास गश्त कर रही थी. तभी टीम को एक व्यक्ति नहर की पटरी पर प्लास्टिक का कट्टा लिए दिखाई दिया. पुलिस को अपनी ओर आता देखकर व्यक्ति वापस मुड़ने लगा. जिसे टीम ने शक होने पर काबू कर लिया. तलाशी लेने पर उसके अंदर से 8 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पकड़ा गया आरोपी नियाणा गांव वासी रोहताश है. आरोपी के खिलाफ सदर थाने केस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- 10वें दौर की वार्ता में भी किसानों के साथ नहीं सुलझा गतिरोध, अगली बैठक 23 जनवरी को