हिसार: जिले के रावलवास कलां गांव में नहरी पानी के विवाद में चाचा पर भतीजे की हत्या का आरोप लगा है. बता दें कि चाचा ने जेली से हमला कर दो भतीजों को घायल कर दिया. जख्मी हालत में सुरेश और रमेश को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं दूसरे पक्ष के भी एक व्यक्ति को चोट लगी है. उसका नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: करनाल में रिश्तों का कत्ल, चचेरे भाइयों ने युवक को चाकुओं से गोदकर मार डाला
मृतक सुरेश के मामा ने बताया कि रावलवास कलां निवासी सुरेश गांव में खेतीबाड़ी का काम करता था. काफी समय से नहरी पानी को लेकर सुरेश और उसके चाचा सतबीर के बीच विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि चार दिन पहले भी इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें: ब्वॉयफ्रेंड से होटल में मिलने गई नर्स की कमरे में मिली लाश, प्रेमी हुआ फरार
आरोप है कि सतबीर अपने दो बेटों के साथ सुरेश के घर पहुंचा. घर पहुंचने के बाद सतबीर और उसके दोनों बेटों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया. इसी दौरान आरोपियों ने सुरेश पर हमला कर दिया. बीच बचाव करने आए सुरेश के भाई रमेश पर भी हमला किया गया.