हिसार: हिसार के रावत खेड़ा गांव की लड़की द्वारा दूसरे समुदाय के लड़के के साथ घर से भाग कर शादी करने का मामला सामने आया. हिसार के सिटी थाना में पहुंचकर लड़की के परिवार वालों ने लड़के पर गलत तरीके से शादी करने का आरोप लगाया. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए.
सिटी थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पिछले महीने लड़की अपनी मर्जी से दिल्ली के रहने वाले लड़के के साथ चली गई थी और अब दोनों ने शादी कर ली है. सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की के परिजनों की ओर से लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने लड़की को दिल्ली से हिरासत में लिया और हिसार कोर्ट में पेश किया.
उन्होंने बताया कि कोर्ट में लड़की ने अपनी मर्जी से शादी करने और लड़के के साथ रहने की बात कही है. शुरुआती जांच में ऐसा नहीं लग रहा है कि लड़की पर शादी को लेकर कोई दबाव था.
ये भी पढ़िए: 'हट जा ताऊ' फेम विकास कुमार का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी, ऐसे हाथ आया ठग
दूसरी तरफ लड़की के परिजनों का आरोप है कि दिल्ली के रहने वाले एक लड़के ने उनकी बेटी को बातों में बहला-फुसलाकर गलत तरीके से शादी की है और वो लड़का उनकी बेटी को बेचना चाहता है. इसके अलावा पुलिस पर भी परिजनों ने उनके साथ सही व्यवहार नहीं करने के आरोप लगाए हैं.