हिसार: एक निजी होटल में तीन दोस्तों की कहासुनी अन्य चार युवकों के साथ इस कदर तक बढ़ गई कि होटल से निकलने के बाद उसने तेज रफ्तार कार उनके ऊपर चढ़ाकर कचल (Youth Crushed by Car in Hisar) दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. पीड़ित युवकों ने आरोप लगाए हैं झगड़ा करने वाले युवकों ने जानबूझकर उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन गनीमत रही कि जान बच गई.
इस मामले में युवकों की शिकायत पर हिसार अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. घायल युवक हिसार सीआर कॉलेज में कानून की पढ़ाई कर रहे हैं. युवकों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राहुल, ललित , परमजीत और दीपांशु साथियों के साथ करीब 2:30 बजे अपने कमरे से 3 बाइक पर होटल गए थे. जहां मौजूद चार युवकों के साथ उनकी कहासुनी हो गई. इसी बीच होटल के मैनेजर ने बीच बचाव किया और वह सब वहां से निकल गए.
पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि हम सभी दोस्त होटल से अपने कमरे की तरफ जा रहे थे. रास्ते में वह 4 युवक फिर मिल गये उनके साथ दोबारा बहस हो गई. इसके बाद जैसे ही वह बाइक पर निकलने लगे तो उन लोगों ने तेज रफ्तार से कार उनके ऊपर चढ़ा दी. जिसमें हमारे तीन दोस्त परमजीत, संदीप और ललित बुरी तरह घायल हो गये. फिलहाल तीनों युवकों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश कर रही है.