ETV Bharat / state

HAU कुलपति ने लिया फसल अनुसंधान में चल रहे प्रयोगों का जायजा - एचएयू कुलपति निरीक्षण

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने सस्य विज्ञान विभाग के अनुसंधान क्षेत्र में चल रहे प्रयोगों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तकनीक की खोज हर इंसान को ध्यान में रखकर की जानी चाहिए.

hau vice chancellor took inspection of ongoing experiments in crop research
HAU कुलपति ने लिया फसल अनुसंधान में चल रहे प्रयोगों का जायजा
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 1:52 PM IST

हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की ओर से कृषि क्षेत्र में विकसित की जाने वाली नई तकनीक हर किसान की पहुंच में होनी चाहिए. किसी भी उपकरण की कीमत और उसके अधिकाधिक उपयोग को ध्यान में रखकर ही नई तकनीक खोजनी चाहिए. प्रोफेसर समर सिंह विश्वविद्यालय के सस्य विज्ञान विभाग के अनुसंधान क्षेत्र में चल रहे प्रयोगों का जायजा लेने के बाद वैज्ञानिकों को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि कई बार देखने में आया है कि ऐसी तकनीक और उपकरण को इजाद कर लिया जाता है, जो आम किसान की पहुंच से बाहर होता है. ऐसे में किसान को उसका फायदा नहीं मिल पाता. इस दौरान कुलपति ने सस्य विज्ञान विभाग के अनुसंधान क्षेत्र में एक ट्यूबवैल का भी उद्घाटन किया. इसके बाद कुलपति ने पौधारोपण कर हरियाली का संदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक इंसान को किसी विशेष अवसर पर अवश्य ही पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करने का प्रण लेना चाहिए.

ये भी पढ़िए: हिसार: कृषि कानूनों के खिलाफ 6 अक्टूबर को इनेलो का हल्ला बोल

सस्य विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसएस पूनिया की अगुवाई में कुलपति ने धान की सीधी बिजाई वाली फसल का जायजा लिया और कहा कि ये विधि प्रदेश में गिरते जलस्तर को बचाने के लिए लाभदायक होगी और किसान जागरूक होंगे. प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ को सार्थक करने में अहम भूमिका निभाएगी.

हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की ओर से कृषि क्षेत्र में विकसित की जाने वाली नई तकनीक हर किसान की पहुंच में होनी चाहिए. किसी भी उपकरण की कीमत और उसके अधिकाधिक उपयोग को ध्यान में रखकर ही नई तकनीक खोजनी चाहिए. प्रोफेसर समर सिंह विश्वविद्यालय के सस्य विज्ञान विभाग के अनुसंधान क्षेत्र में चल रहे प्रयोगों का जायजा लेने के बाद वैज्ञानिकों को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि कई बार देखने में आया है कि ऐसी तकनीक और उपकरण को इजाद कर लिया जाता है, जो आम किसान की पहुंच से बाहर होता है. ऐसे में किसान को उसका फायदा नहीं मिल पाता. इस दौरान कुलपति ने सस्य विज्ञान विभाग के अनुसंधान क्षेत्र में एक ट्यूबवैल का भी उद्घाटन किया. इसके बाद कुलपति ने पौधारोपण कर हरियाली का संदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक इंसान को किसी विशेष अवसर पर अवश्य ही पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करने का प्रण लेना चाहिए.

ये भी पढ़िए: हिसार: कृषि कानूनों के खिलाफ 6 अक्टूबर को इनेलो का हल्ला बोल

सस्य विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसएस पूनिया की अगुवाई में कुलपति ने धान की सीधी बिजाई वाली फसल का जायजा लिया और कहा कि ये विधि प्रदेश में गिरते जलस्तर को बचाने के लिए लाभदायक होगी और किसान जागरूक होंगे. प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ को सार्थक करने में अहम भूमिका निभाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.