हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के दो वैज्ञानिकों को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया है. ये जानकारी देते हुए मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजबीर सिंह ने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित 11वीं इंटरनेशनल कॉन्फेंस ऑन एग्रीकल्चर, हार्टिकल्चर एंड प्लांट साइंसिज में ये सम्मान दिया गया है.
डॉ. राजबीर सिंह ने बताया कि समाज शास्त्र विभाग की सह-प्राध्यापक डॉ. रश्मि त्यागी और डॉ. जतेश काठपालिया को ये सम्मान 'दी सोसायटी ऑफ ट्रापिकल एग्रीकल्चर' की तरफ से इनके द्वारा कॉन्फ्रेंस में अपने शोध-पत्र प्रस्तुत करने पर दिया गया है.
ये भी पढ़िए: हिसार: पुलिस ने 45 लोगों को लौटाए चोरी हुए मोबाइल फोन
इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह, कुलसचिव डॉ. बीआर कंबोज, अधिष्ठाता डॉ. राजबीर सिंह और समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ. विनोद कुमारी ने दोनो वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.