हिसार हरियाणा में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. इसके पीछे का कारण यह है कि प्रदेश में तीन नए पश्चिमी विक्षोभ आने वाले हैं. पश्चिमी विक्षोभ का असर 16 फरवरी से शुरू (western disturbances In Haryana) होगा. इसका असर पहाड़ी और मैदानी इलाकों में पड़ने वाला है. इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में पहाड़ों में बर्फबारी बढ़ने से रात के समय ठंड अधिक महसूस (Cold In Haryana) होगी.
मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान महेंद्रगढ़ में 4.6 डिग्री सेल्सियस (temperature in haryana) रहा. वहीं सबसे अधिकतम तापमान सोनीपत में 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं हिसार जिले में अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 1.8 डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 2.1 डिग्री कम है.
मौसम वैज्ञानिकों अनुसार कि 17 से 20 फरवरी 2022 तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कुछ स्थानों से अनेक स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों से कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है. वहीं प्रदेश में भी इस पश्चिमी विक्षोभ का असर होगा और इसके प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है. मौसम के इस बदलाव से फिर से एक बार सर्दी में ठिठुरन का अहसास होगा.
ये भी पढ़ें-Petrol Diesel Price In Haryana: पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें जारी, जानें आज कितना हुआ बदलाव
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एम एल खीचड़ के अनुसार हरियाणा राज्य में 17 फरवरी तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने व हल्की गति से उत्तरी व उत्तरपाश्चिमी हवाएँ चलने दिन के तापमान में हल्का इजाफा होने और 17 फरवरी की रात से मौसम में पाश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा में बदलाव उत्तर पश्चिमी/पश्चिमी से पूर्वी होने से 19 फरवरी तक बीच-बीच में आंशिक बादल और हवाएं चलने की संभावना है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP