ETV Bharat / state

हरियाणा फिर होगा पानी-पानी, इस दिन से दोबारा सक्रिय होगा मानसून - हरियाणा में मानसून की स्थिति

हरियाणा में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश (Haryana Weather Update) की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक और दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है. जिसके बाद हरियाणा में मानसून और सक्रिय हो जाएगा.

haryana monsoon update
haryana weather update
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 1:14 PM IST

हिसार: हरियाणा में 13 जुलाई से मानसून (Haryana Monsoon) पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. प्रदेश के सभी जिलों में लगातार अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन इस मानसून में एक असमानता भी देखी जा रही है. प्रदेश के सिरसा, फतेहाबाद और हिसार जिले में अभी तक मानसून की बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है. अब आने वाले दो दिन तक मानसून की बारिश पर हल्की ब्रेक लगेगी, लेकिन बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 26 जुलाई से फिर एक बार मानसून सक्रिय होगा. जिससे प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश (Heavy Rain Haryana) होगी.

वहीं 1 जून से लेकर 23 जुलाई तक के भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि हरियाणा राज्य में 199.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश (163.3 मिलीमीटर) से 22 प्रतिशत अधिक है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 जुलाई से मानसून सक्रिय हो चुका है.

हरियाणा फिर होगा पानी-पानी, इस दिन से दोबारा सक्रिय होगा मानसून

मानसून के सक्रिय होने के बाद हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद और हिसार को छोड़कर लगभग पूरे प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश हुई है. अब अगले दो से तीन दिन मानसून कम सक्रिय रहेगा. मानसून की टर्फ रेखा फिलहाल अनूपगढ़, सवाई माधोपुर, रीवा, अम्बिकापुर होते हुए उत्तर पाश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है और राजस्थान पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. जिससे राज्य में 24 व 25 जुलाई को कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश होगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: शोपीस बने खेतों में लगाए गए रिचार्ज बोर, तेज बारिश में फसल खराब होने का खतरा

वहीं बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है. जिससे 26 जुलाई से मानसून हरियाणा राज्य में फिर से ज्यादा सक्रिय होने की संभावना है. इसी कारण 26 जुलाई रात्रि से 29 जुलाई के बीच राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है.

किसानों को सलाह देते हुए डॉ मदनलाल खीचड़ ने कहा कि आगामी दो से तीन दिनों में बारिश के आसार कम है इसलिए कपास में निराई गुड़ाई कर सकते हैं. वहीं धान में आवश्यकता होने पर सुबह शाम सिंचाई की जा सकती है. मॉनसून 26 जुलाई के बाद दोबारा सक्रिय होने के कारण कपास के खेत में पानी की निकासी को लेकर किसानों को व्यवस्था करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Haryana Heavy Rain: चंद घंटों की बारसात में बह गया हरियाणा का ये शहर! घरों-दुकानों में घुसा पानी

हिसार: हरियाणा में 13 जुलाई से मानसून (Haryana Monsoon) पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. प्रदेश के सभी जिलों में लगातार अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन इस मानसून में एक असमानता भी देखी जा रही है. प्रदेश के सिरसा, फतेहाबाद और हिसार जिले में अभी तक मानसून की बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है. अब आने वाले दो दिन तक मानसून की बारिश पर हल्की ब्रेक लगेगी, लेकिन बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 26 जुलाई से फिर एक बार मानसून सक्रिय होगा. जिससे प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश (Heavy Rain Haryana) होगी.

वहीं 1 जून से लेकर 23 जुलाई तक के भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि हरियाणा राज्य में 199.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश (163.3 मिलीमीटर) से 22 प्रतिशत अधिक है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 जुलाई से मानसून सक्रिय हो चुका है.

हरियाणा फिर होगा पानी-पानी, इस दिन से दोबारा सक्रिय होगा मानसून

मानसून के सक्रिय होने के बाद हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद और हिसार को छोड़कर लगभग पूरे प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश हुई है. अब अगले दो से तीन दिन मानसून कम सक्रिय रहेगा. मानसून की टर्फ रेखा फिलहाल अनूपगढ़, सवाई माधोपुर, रीवा, अम्बिकापुर होते हुए उत्तर पाश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है और राजस्थान पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. जिससे राज्य में 24 व 25 जुलाई को कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश होगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: शोपीस बने खेतों में लगाए गए रिचार्ज बोर, तेज बारिश में फसल खराब होने का खतरा

वहीं बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है. जिससे 26 जुलाई से मानसून हरियाणा राज्य में फिर से ज्यादा सक्रिय होने की संभावना है. इसी कारण 26 जुलाई रात्रि से 29 जुलाई के बीच राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है.

किसानों को सलाह देते हुए डॉ मदनलाल खीचड़ ने कहा कि आगामी दो से तीन दिनों में बारिश के आसार कम है इसलिए कपास में निराई गुड़ाई कर सकते हैं. वहीं धान में आवश्यकता होने पर सुबह शाम सिंचाई की जा सकती है. मॉनसून 26 जुलाई के बाद दोबारा सक्रिय होने के कारण कपास के खेत में पानी की निकासी को लेकर किसानों को व्यवस्था करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Haryana Heavy Rain: चंद घंटों की बारसात में बह गया हरियाणा का ये शहर! घरों-दुकानों में घुसा पानी

Last Updated : Jul 26, 2021, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.