हिसार: हरियाणा में ना सिर्फ पिछले साल सड़क दुर्घटना में कमी आई है बल्कि मरने वालों की संख्या भी कम हुई है. साल 2020 में 9431 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जो 2019 से 13 फीसदी कम है. जहां 2019 में हर रोज 30 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुई थी. वहीं साल 2020 में ये आंकड़ा 26 का रहा. इसी प्रकार हादसे में मरने वालों की संख्या में 10.87 की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि घायलों की संख्या में 18.19 की प्रभावशाली गिरावट देखी गई है.
हरियाणा में 13.83 सड़क हादसों में आई कमी
सड़क हादसे में घायल होने वालों की संख्या 1303 मामले की प्रभावशाली गिरावट आई, जबकि 2019 में घायल हुए 9362 व्यक्तियों की तुलना में जनवरी से दिसंबर 2020 के बीच 7659 व्यक्तियों के घायल होने के मामले सामने आए.
लॉकडाउन साबित हुआ वरदान
हरियाणा पुलिस द्वारा दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल प्राथमिकता चिकित्सा सहित दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए सभी जिलों में 84 एंबुलेंस मुहैया करवाई गई हैं. इसके अतिरिक्त दुर्घटना पीड़ितों को सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ हर 10 किलोमीटर पर ट्रैफिक बूथ भी स्थापित किए गए हैं. पुलिस विभाग के मिले आंकड़ों के अनुसार प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना में डेढ़ लाख लोगों की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है.
हिसार के डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने बताया कि पिछले साल हिसार में 357 लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हुए, जिसमें से 140 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 141 लोग घायल हुए. 2019 की तुलना में उन्होंने बताया कि 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है.
उन्होंने कहा कि आगे भी पुलिस की कोशिश है कि सड़क दुर्घटनाओं को और भी कम किया जाए. इसके लिए पुलिस की ओर से जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी जाती है. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत स्कूल-कॉलेज के बच्चों को भी ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुक किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: मान्यता या अंधविश्वास! फरीदाबाद का एक पहाड़ जिसका पत्थर बन सकता है बर्बादी का कारण
वहीं जब इस बारे में हिसार के लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ-साथ उन्हें भी सतर्क रहने की जरूरत है. उनकी छोटी से लापरवाही उनकी जान तक ले सकती है.
ये भी पढ़िए: कोरोना बना प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए संकट! देखें ये रिपोर्ट
हिसार में पिछले साल 2019 की तुलना में कम सड़क हादसे दर्ज किए गए. जिसकी एक वजह देश में लगा लॉकडाउन भी है., लेकिन अब हिसार पुलिस की कोशिश है कि इन कम हुए आंकड़ों को और भी कम किया जाए. इसके लिए पुलिस की ओर से समय समय पर जागरुकता अभियान भी चलया जा रहा है.