ETV Bharat / state

हिसार: गेहूं खरीद को लेकर आढ़तियों ने थाली बजाकर किया रोष प्रकट - हिसार आढ़ती थाली बजाकर प्रदर्शन

हिसार में आढ़तियों की चल रही हड़ताल में आदमपुर व्यापार मंडल के आढ़तियों ने पांच मिनट तक ताली, खाली पीपे और पंखे बजा कर अपना विरोध जताया. उन्होंने कहा कि सरकार गेहूं की खरीद करें और किसान और आढ़ती के भाईचारे को तोड़ने का काम ना करें.

grain market traders protest in hisar
grain market traders protest in hisar
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 9:15 PM IST

हिसार: हरियाणा में गेहूं की फसल की खरीद शुरू हो चुकी है. इस बीच आढ़तियों की हड़ताल भी जारी है. प्रदेश भर में आढ़तियों की चल रही हड़ताल में आदमपुर व्यापार मंडल आढ़तियों ने दोपहर 12 बजे से 12:05 तक ताली, खाली पीपे और पंखे बजा कर अपना विरोध जताया.

हड़ताल पर रहे व्यापारियों ने गेहूं खरीदने से मना कर दिया और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. आदमपुर व्यापार मंडल के प्रधान लीलाधर गर्ग और भूपेंद्र कासनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आढ़तियों को दरकिनार करके सरकार गेहूं की फसल सीधे खरीद रही है.

हिसार: गेहूं खरीद को लेकर आढ़तियों ने थाली बजाकर किया रोष प्रकट

ये भी जानें- फसल कटाई से पहले किसानों की नई मुसीबत, न मजदूर मिल रहे और न फसल रखने की जगह

इसको लेकर व्यापारियों में रोष है. उन्होंने कहा कि पहले की जो खरीद पद्धति रही है, सरकार उसे लागू करे. उन्होंने कहा कि सरकार गेहूं की खरीद करें और किसान और आढ़ती के भाईचारे को तोड़ने का काम ना करें. अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए व्यापार मंडल के लोगों ने 5 मिनट तक ताली और पीपे बजा कर अपना विरोध जताया.

हिसार: हरियाणा में गेहूं की फसल की खरीद शुरू हो चुकी है. इस बीच आढ़तियों की हड़ताल भी जारी है. प्रदेश भर में आढ़तियों की चल रही हड़ताल में आदमपुर व्यापार मंडल आढ़तियों ने दोपहर 12 बजे से 12:05 तक ताली, खाली पीपे और पंखे बजा कर अपना विरोध जताया.

हड़ताल पर रहे व्यापारियों ने गेहूं खरीदने से मना कर दिया और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. आदमपुर व्यापार मंडल के प्रधान लीलाधर गर्ग और भूपेंद्र कासनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आढ़तियों को दरकिनार करके सरकार गेहूं की फसल सीधे खरीद रही है.

हिसार: गेहूं खरीद को लेकर आढ़तियों ने थाली बजाकर किया रोष प्रकट

ये भी जानें- फसल कटाई से पहले किसानों की नई मुसीबत, न मजदूर मिल रहे और न फसल रखने की जगह

इसको लेकर व्यापारियों में रोष है. उन्होंने कहा कि पहले की जो खरीद पद्धति रही है, सरकार उसे लागू करे. उन्होंने कहा कि सरकार गेहूं की खरीद करें और किसान और आढ़ती के भाईचारे को तोड़ने का काम ना करें. अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए व्यापार मंडल के लोगों ने 5 मिनट तक ताली और पीपे बजा कर अपना विरोध जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.