हिसार: गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी (guru jambheshwar university) के हॉस्टल में रह रही छात्राओं ने रात भर वीसी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. छात्राओं की मांग है कि उन्हें हॉस्टल तो दे दिए गए, लेकिन हॉस्टल में सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार में बुधवार को पीएचडी स्कॉलर (Scholar Girls in GJU) ने वीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन वीरवार को भी जारी रहा.
गर्ल्स पीएचडी स्कॉलर को हॉस्टल (girls hostel in guru jambheshwar university) नंबर 4 अलॉट हुआ है, लेकिन यूनिवर्सिटी ने उन्हें हॉस्टल नंबर 2 में ट्रांसफर करने की बात कही है. यूनिवर्सिटी ने कहा कि उन्हें जूनियर के साथ रखा जाएगा. इसके विरोध में पीएचडी स्कॉलर ने वीसी कार्यालय के सामने धरना दिया. पीएचडी स्कॉलर ने बताया कि हॉस्टल नंबर 2 के कमरे बहुत छोटे हैं. हम यूजी और पीजी स्टूडेंट्स के साथ नहीं रह सकते. पहले हम एक कमरे में तीन स्कॉलर रहते हैं.
इस मामले को लेकर दोपहर 2 बजे वीसी बीआर कंबोज के साथ पीएचडी स्कॉलर के एक प्रतिनिधिमंडल की मीटिंग हुई. स्कॉलर ने एक स्कॉलर को एक कमरा देने की मांग रखी, लेकिन इसमें सहमति नहीं बनी. इसके बाद पीएचडी स्कॉलर ने दोबारा धरना शुरू कर दिया. फिलहाल स्टूडेंट्स का धरना जारी है. पूजा नाम की छात्रा ने कहा कि उन्हें सिंगल कमरा दिया जाए. मैस की रिपेयरिंग की जाए, रिसर्च स्कॉलर के लिए 24 घंटे हॉस्टल के गेट खोले जाएं, यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो अनिश्चचितकालीन धरना देंगी.
सभी छात्राएं रात को भी वीसी कार्यालय के बाहर ही धरना जारी रखेंगी. गौरतलब है कि बच्चों को मनाने के लिए देर रात रजिस्ट्रार भी उनके पास धरने पर गए थे, लेकिन सहमति नहीं बनी. विश्व विद्यालय की तरफ से बच्चों के लिए सुरक्षा, पानी और पंखे जैसी मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध भी किया गया है. धरने पर बैठे स्कॉलर का आरोप है कि उनके गाइड से फोन करवा कर उन पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है. गाइड उन्हें धरना वापस लेने के लिए कह रहे हैं. जिसको लेकर विद्यार्थियों ने विरोध किया है. विद्यार्थियों ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.