हिसार: जिले में कुछ लोगों के लिए बुधवार हादसों का दिन साबित हुआ, जहां अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैंट एरिया में पति-पत्नी की मौत
जानकारी के अनुसार पहली घटना हिसार के कैंट एरिया में हुई. जहां तेज रफ्तार कैंटर ने एक दंपत्ति और दो युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में रिटायर्ड सैनिक और उसकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि रिटायर्ड सैनिक और उसकी पत्नी सड़क पर सैर करने के लिए निकले थे कि तभी तेज रफ्तार कैंटर ने दंपत्ति समेत दो युवकों को कुचल दिया है. मृतकों की पहचान हनुमान कॉलोनी निवासी मुकेश और जितेंद्र के रुप में हुई है. वहीं घायल युवकों को नाम तुषार और मयंक बताया जा रहा है.
दौड़ लगा रहे पांच युवकों को कार ने कुचला
दूसरा सड़क हादसा हांसी क्षेत्र के गांव शेखपुरा में हुआ, यहां गांव में सुबह सड़क पर दौड़ लगा रहे पांच युवकों को एक कार ने कुचल दिया. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन युवक घायल है. तीनों घायलों को उपचार के लिए हांसी के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मृतकों की पहचान शेखपुरा निवासी 17 वर्षीय जसवंत उर्फ जस्सू और 14 वर्षीय प्रिंस के तौर पर हुई है, जबकि घायल 17 वर्षीय अंकित, 18 वर्षीय राहुल और 17 वर्षीय अंकित गुर्जर अस्पताल में दाखिल हैं. जानकारी के अनुसार पांच युवक दौड़ लगाने हर रोज की तरह घर निकले थे और ये सभी युवक सेना में भर्ती होने के लिए महनत करेन में लगे थे. बतााया जा रहा है कि ये सभी युवक सड़क किनारे कपड़े बदलने के लिए रुक थे के तभी ट्रक को ओवर टेक करती आ रही एक तेज रफ्तार कार ने युवकों को कुचल दिया जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे से वक्त बाकी युवक इतना घबरा गए की वो कार का नंबर भी ढंग से पढ़ नहीं पाए.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में 1 लाख पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 1045 की मौत