हिसार: हिसार पुलिस की सीआईए टीम ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश पुलिस की टीम को ही आम नागरिक समझकर लूटने ( miscreants tried to rob police)चले थे. पकड़े गए 4 बदमाशों में से 2 उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो हथियारों की तस्करी भी करते हैं. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 10 अवैध हथियारों का जखीरा भी पकड़ा है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ रोड पर 4 बदमाश हथियारों सहित एक मारुति वैन में सवार होकर आने-जाने वाले लोगों को लूटने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस गाड़ी की लाइट बंद कर मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस को ही लूटने की कोशिश की. जैसे ही पुलिस कर्मी वर्दी में गाड़ी से बाहर आए तो बदमाश भागने लगे.
जिसके बाद पास के ही खेतों से पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. डीएसपी नारायण चंद ने बताया कि पुलिस ने 4 बदमाशों को काबू किया है. उन्होंने बताया कि सीआईए की टीम को सूचना मिलने के बाद बहबलपुर गांव के पास चंडीगढ़ रोड पर भेजा गया था. पुलिस की गाड़ी के आगे ही मारुति वैन को खड़ा कर बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया. बाद में अंदर से उतरे वर्दी में पुलिस कर्मचारियों को देखकर बदमाश खेतों की तरफ भागने लगे. जिन्हें पुलिस टीम ने काबू कर लिया.
ये भी पढ़िए: 'तेरी ये नाराजगी... तेरी ये चुप्पी अब बर्दाश्त नहीं होती...' वीडियो बनाकर बेटी के साथ नर्स ने मौत को लगाया गले
बदमाशों की तलाशी लेने पर 8 पिस्तौल 315 बोर की और 10 कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं 2 पिस्तौल 315 बोर की गाड़ी से बरामद हुई है. इनमें से दो बदमाश उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रहने वाले हैं, जिनका नाम प्रेमपाल और बंटी है. जबकि बाकी के दो बदमाश हिसार के लितानी गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़िए: अस्पताल से वापस जेल भेजा गया राम रहीम
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बंटी और प्रेमपाल दोनों ही अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करते हैं. 15 दिन पहले सुरेंद्र उर्फ कालू और बिल्ला इन्हीं से 5 पिस्तौल 315 बोर और 5 कारतूस 315 बोर खरीद कर ले गए थे. कालू और बिल्ला ने इन्हें ये लालच देकर हरियाणा बुलाया था कि वो इनके हथियार बिकवा देंगे. फिलहाल पुलिस ने चारों को केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है.