ETV Bharat / state

हिसार: गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में पुष्प मेले का आयोजन, 800 किस्म के पौधे आए नजर - पुष्प मेला 800 किस्म पौधे

पुरुष मेले में इस बार करीब 800 फूल पौधों की प्रजातियां दिखाई दी वहीं मेडिसन प्लांट और इम्युनिटी बढ़ाने वाले फूल पौधे जैसे एलोवेरा,अश्वगंधा,गिलोय सहित अन्य औषधि बनाने वाले पौधों को भी पुष्प मेले में शामिल किया गया.

guru jambheshwar university flower fair
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में पुष्प मेले का आयोजन
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 7:09 PM IST

हिसार: गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में आठवां पुरुष मेले का आयोजन किया गया है. इस पुष्प मेले में विभिन्न किस्म के फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. मेले में पुष्प सज्जा कट फ्लावर और गमलों के पौधे आदि कई नई श्रेणियों को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिसार: ऑनलाइन परीक्षा के नए नियमों में ढिलाई देने की मांग को लेकर जीजेयू के छात्रों ने किया प्रदर्शन

पुष्प मेले में इस बार खास बात ये रही कि इस मेले में कोरोना काल में जिन फूल, पौधों की महत्ता बढ़ गई थी वो पुष्प भी मेले में दिखाई दिए. वहीं मेडिसन प्लांट और इम्युनिटी बढ़ाने वाले फूल पौधे जैसे एलोवेरा,अश्वगंधा,गिलोय सहित अन्य औषधि बनाने वाले पौधों को भी पुष्प मेले में शामिल किया गया.

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में पुष्प मेले का आयोजन

पुष्प मेले में इस बार करीब 800 फूल पौधों की प्रजातियां दिखाई दी, इनमें खुशबू वाले पौधों में गुलाब,गेंदा,सूरजमुखी,आइस प्लांट,साइनेरिय,कैलेनडुला,डॉग फ्लावर आदि प्रमुख रहे.

ये भी पढ़ें: जीजेयू में पंखे से लटका मिला छात्र का शव, सुसाइड नोट में लिखा- जिंदगी से परेशान हूं

इस मौके पर एक छात्रा ने बताया कि कोरोना के बाद यूनिवर्सिटी के द्वारा लगाई गई ये फ्लॉवर एग्जिबिशन में आकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद हम अपने दोस्तों से भी मिल पाए हैं. उन्होंने बताया कि इस एग्जीबिशन से हमें ये पता चला है कि घर में किस प्रकार से वेस्ट मेटेरियल जैसे कि प्लास्टिक की बोतले या अन्य कोई वेस्ट प्रोडक्ट को पौधौं के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और एयर प्यूरीफायर पौधों को अपने घर में कैसे लगा सकते हैं.

हिसार: गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में आठवां पुरुष मेले का आयोजन किया गया है. इस पुष्प मेले में विभिन्न किस्म के फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. मेले में पुष्प सज्जा कट फ्लावर और गमलों के पौधे आदि कई नई श्रेणियों को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिसार: ऑनलाइन परीक्षा के नए नियमों में ढिलाई देने की मांग को लेकर जीजेयू के छात्रों ने किया प्रदर्शन

पुष्प मेले में इस बार खास बात ये रही कि इस मेले में कोरोना काल में जिन फूल, पौधों की महत्ता बढ़ गई थी वो पुष्प भी मेले में दिखाई दिए. वहीं मेडिसन प्लांट और इम्युनिटी बढ़ाने वाले फूल पौधे जैसे एलोवेरा,अश्वगंधा,गिलोय सहित अन्य औषधि बनाने वाले पौधों को भी पुष्प मेले में शामिल किया गया.

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में पुष्प मेले का आयोजन

पुष्प मेले में इस बार करीब 800 फूल पौधों की प्रजातियां दिखाई दी, इनमें खुशबू वाले पौधों में गुलाब,गेंदा,सूरजमुखी,आइस प्लांट,साइनेरिय,कैलेनडुला,डॉग फ्लावर आदि प्रमुख रहे.

ये भी पढ़ें: जीजेयू में पंखे से लटका मिला छात्र का शव, सुसाइड नोट में लिखा- जिंदगी से परेशान हूं

इस मौके पर एक छात्रा ने बताया कि कोरोना के बाद यूनिवर्सिटी के द्वारा लगाई गई ये फ्लॉवर एग्जिबिशन में आकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद हम अपने दोस्तों से भी मिल पाए हैं. उन्होंने बताया कि इस एग्जीबिशन से हमें ये पता चला है कि घर में किस प्रकार से वेस्ट मेटेरियल जैसे कि प्लास्टिक की बोतले या अन्य कोई वेस्ट प्रोडक्ट को पौधौं के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और एयर प्यूरीफायर पौधों को अपने घर में कैसे लगा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.