ETV Bharat / state

हिसार में सामने आया CORONA का पहला मामला, 22 लोग क्वॉरेंटाइन - हिसार लॉकडाउन

हिसार में 56 साल की महिला में कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला बीते 17 मार्च को अमेरिका से लौटी थी.

First positive case of CORONA revealed in Hisar
First positive case of CORONA revealed in Hisar
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 11:30 PM IST

हिसार: जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. एक महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. महिला अमेरिका से हिसार में लौटी थी.

हिसार में कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने पर सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि 17 मार्च को अमेरिका से अपने बहू और बेटे से मिलने के बाद हिसार लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बता दें कि महिला सेवानिवृत्त फौजी की की पत्नी है जो 56 साल की है.

कोरोना का पॉजिटिव केस आने के बाद महिला को क्वॉरेंटाइन में रखा था और उसका टाइम पीरियड पूरा नहीं हुआ था. टेस्ट पॉजिटिव आते ही महिला को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवा दिया गया है. वहीं उसके पति को हिसार के सामान्य अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है.

महिला के पति के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. महिला की कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के घर और आस-पड़ोस में जाकर जांच की. महिला के घर पर एक किराएदार दंपति रहते हैं, जिन्होंने महिला और उसके पति से संपर्क नहीं किया था.

ये भी जानें- गुरुग्राम में घर में छिपे 33 कोरोना संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा

गौरतलब है कि अमेरिका से लौटते हुए ये महिला गुरुग्राम के वजीराबाद में अपने रिश्तेदारों के पास रुकी थी. इस बारे में गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर दिया गया है. इसके अलावा मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने भी टीम को बताया कि उनका भी महिला से संपर्क नहीं हुआ था. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने गुरुग्राम सहित 22 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा है.

आपको बता दें कि हिसार में अब तक भेजे गए कोरोना टेस्ट को लेकर विदेश से आए 314 लोगों में से 313 को निगरानी में रखा गया है. जिनमें से 78 लोगों ने 28 दिन का होम क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है और इस समय 235 लोग निगरानी में हैं. अब तक कुल 29 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं जिनमें से 19 नेगेटिव मिले हैं. वही एक पॉजिटिव मिला है और अन्य की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

हिसार: जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. एक महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. महिला अमेरिका से हिसार में लौटी थी.

हिसार में कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने पर सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि 17 मार्च को अमेरिका से अपने बहू और बेटे से मिलने के बाद हिसार लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बता दें कि महिला सेवानिवृत्त फौजी की की पत्नी है जो 56 साल की है.

कोरोना का पॉजिटिव केस आने के बाद महिला को क्वॉरेंटाइन में रखा था और उसका टाइम पीरियड पूरा नहीं हुआ था. टेस्ट पॉजिटिव आते ही महिला को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवा दिया गया है. वहीं उसके पति को हिसार के सामान्य अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है.

महिला के पति के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. महिला की कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के घर और आस-पड़ोस में जाकर जांच की. महिला के घर पर एक किराएदार दंपति रहते हैं, जिन्होंने महिला और उसके पति से संपर्क नहीं किया था.

ये भी जानें- गुरुग्राम में घर में छिपे 33 कोरोना संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा

गौरतलब है कि अमेरिका से लौटते हुए ये महिला गुरुग्राम के वजीराबाद में अपने रिश्तेदारों के पास रुकी थी. इस बारे में गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर दिया गया है. इसके अलावा मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने भी टीम को बताया कि उनका भी महिला से संपर्क नहीं हुआ था. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने गुरुग्राम सहित 22 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा है.

आपको बता दें कि हिसार में अब तक भेजे गए कोरोना टेस्ट को लेकर विदेश से आए 314 लोगों में से 313 को निगरानी में रखा गया है. जिनमें से 78 लोगों ने 28 दिन का होम क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है और इस समय 235 लोग निगरानी में हैं. अब तक कुल 29 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं जिनमें से 19 नेगेटिव मिले हैं. वही एक पॉजिटिव मिला है और अन्य की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.