हिसार: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा, अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के बाद अब अभिनेत्री युविका चौधरी भी विवादों में फंस गई है. एडवोकेट रजत कल्सन की शिकायत पर उनके खिलाफ हांसी पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट की गैर जमानती धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने क्रिकेटर युवराज सिंह, मुनमुन दत्ता को लेकर भी एडवोकेट रजत कल्सन की ही शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था.
नेशनल अलायंस फॉर शेड्यूल क्लास ह्यूमन राइट्स के संयोजक एडवोकेट रजत कल्सन ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री युविका चौधरी के खिलाफ थाना शहर हांसी में अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम की धारा 3(1) (u) में एफआईआर दर्ज की गई है. अब जल्द ही पुलिस इन्हें जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजेगी.
दरअसल, युविका अपने पति प्रिंस नरूला के साथ एक वीडियो शूट कर रही थी. तभी युविका वहां फोन लेकर पहुंचती हैं और वीडियो बनाने लग जाती हैं. इसी दौरान वह जाति विशेष के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करती हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग उन्हें गलत करार देकर करवाई की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें- मायावती पर मजाक कर बुरे फंसे रणदीप हुड्डा, अब राजनीतिक विरोध भी शुरू
इसी बीच सोशल मीडिया पर चौतरफा आलोचना होने के बाद युविका चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि उन्हें इस शब्द का मतलब नहीं पता था, और जानबूझकर इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. अनजाने में हुई गलती को प्लीज आप लोग माफ कर दीजिए.
युविका चौधरी ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी तक मिल रही हैं. उनके पति बिग बॉस-9 विजेता प्रिंस नरूला ने भी इस वीडियो को शेयर करके यूविका की तरफ से माफी मांगी है.
ये भी पढ़ें- वीडियो के पीछे का 'काला सच',...तो इसलिए सुशील ने करवाया था रिकॉर्ड