हिसार: हरियाणा में हर रोज लूट की वारदातें सामने आती है. ऐसे में हिसार पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने अपनी अन्य लूट की वारदातों को भी कबूल कर लिया है. दरअसल हिसार की आदमपुर पुलिस टीम ने 4 लूटेरों को गिरफ्तार कर (robbery accused arrested by Hisar police) लूट और फिरौती की चार वारदातों को सुलझा लिया है. बता दें कि आरोपियों ने गैंग के सदस्य अजय की मौसी सरोज के इशारे पर ग्रुप लोन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से गांव काबरेल में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस उप महानिरीक्षक बलवान सिंह राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजय, बलवान, सौरभ, अजीत उर्फ पुनित दोस्त है. पुलिस पूछताछ में अजय ने बताया कि बलवान को पैसों की जरूरत थी. एक दिन अजय की मौसी सरोज ने उनके पास किस्त लेने के लिए आने वाले आदमी को लूटने के प्लान (robbery in Hisar) बनाया. महिला सरोज के कहने पर अयज और बललवान ने किस्त वाले आदमी को लूटने की योजना बना ली और सौरभ व अजीत को भी योजना बताकर साजिश में शामिल कर लिया.
ये भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी में खनन हादसा, 1 की मौत, कई घायल
गिरफ्तार आरोपी अजय ने बताया कि हमारी योजना के अनुसार 4 जनवरी को पहले मेरी मौसी ने किस्त वाले को फोन करके किस्त ले जाने के लिए कहा. योजना के अनुसार अजय, बलवान, सौरभ व अजीत काबरेल के बस अड्डे पर इकठ्ठे हो गये. जैसे ही किस्त वाला आदमी किस्त लेकर निकला तो सभी आरोपियों ने मोटरसाईकिल पर सवार होकर काबरेल बस स्टैंड से ही किस्त वाले व्यक्ति का पीछा किया और सीसवाल रोड पर पिस्तौल दिखाकर उससे बैग व मोबाइल लूट लिया. आरोपी अजय ने बताया कि जब हमने बैग को चैक किया तो बैग मे 22 हजार 500 रुपये व बच्चो के चांदी के बच्चों के कडे, पायल व लोकेट थे. जो हम चारों ने 5500- 5500 रूपये आपस में बांट लिये.
इसके अलावा चारों आरोपियों ने पुलिस के सामने कई अन्य वारदातें भी कबूली है. आरोपी अजय व बलवान ने 10-11 दिन पहले किरावड़ से खानक रोड पर एक मोटरसाइकिल चोरी की थी. अक्टूबर 2021 में अजय ने अपने साथियों सहित सीसवाल निवासी नरेश की दुकान पर जाकर फिरौती मांगी थी और नहीं देने पर उसकी मोटरसाइकिल तोड़ दी थी. गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ और लूटी गई संपत्ति बरामद करने के लिए आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गुरूग्राम: बेसमेंट खोदते वक्त बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से दबे 2 मजदूरों की मौत
हरियाणा की विश्नसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP