हिसार: शुक्रवार रात को एक शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन पक्ष में झगड़ा (Ruckus in Marriage in Hansi) हो गया. जिसके बाद बिना दुल्हन के ही बारात वापस लौट गई. झगड़े में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है. दुल्हन पक्ष का आरोप है दूल्हे पक्ष ने शादी से पहले मोटरसाइकिल की डिमांड की थी. जबकि दूल्हे पक्ष का कहना है कि दहेज जैसी कोई बात नहीं थी. बारात नाचते गाते हुए लेट हो गई और दुल्हन के भाई ने बाहर से कुछ लड़कों को बुलाकर हमला कर दिया.
जानकारी के अनुसार, हिसार के ऋषि नगर (Rishi Nagar of Hisar) से एक युवक की शादी हांसी के मंडी सैनीयान में थी. रात को विवाह में बाराती सज धजकर पहुंचे. परंतु फेरों की रस्म से पहले दोनों पक्षों में विवाद हो गया. लड़की और उसके पिता विजय कुमार का कहना है कि दूल्हे पक्ष ने पांच लाख रुपए की डिमांड की है. पैसे न देने पर उनसे झगड़ा करने लगे. शादी समारोह पर लड़का पक्ष के लोगों ने तोड़फोड़ भी की और उनके साथ मारपीट की. जिसमें लड़की के मामा दीपक और धर्मेंद्र को चोटें आई.
ये भी पढ़ें- हिसार: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, दूल्हे के दोस्त की मौत
लड़के के पिता मनीराम ने बताया कि नाचने की वजह से बारात गेट पर पहुंचने में कुछ देर हो गई. इसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी. तभी लड़की पक्ष के लोगों ने पुठी मंगल गांव से कुछ लोगों को बुला लिया और उन पर हमला कर दिया. हमले में उनके पक्ष के कई लोगों को चोट आई है. जिनका इलाज हिसार के सामान्य अस्पताल में चल रहा है.
थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि रात को उनको सूचना मिली थी कि लड़के का परिवार उनसे दहेज की मांग कर रहा है. दहेज न देने की वजह से बारात वापस ले गए हैं और उनके साथ मारपीट भी करके गए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम रात को मौके पर पहुंची. शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- धारा 144 के बीच हिसार के पुलिस लाइन में शादी समारोह का आयोजन