हिसार: कृषि कानून के विरोध में किसान कड़ाके की सर्दी में दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों के इस आंदोलन में अब हिसार में एक किसान मजदूर समिति का गठन किया गया. ये समिति अब बीजेपी-जेजेपी नेताओं का बहिष्कार करेगी.
बता दें कि, गुरुवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक पूर्व चेयरमैन सतीश कुमार की अध्यक्षता में जाट धर्मशाला में की गई. बैठक का संचालन सतवीर सिंह पूनिया ने किया.
बैठक में जिला स्तरीय कमेटी सहित जिला कोर कमेटी का गठन किया गया. इसके साथ ही फैसला लिया गया कि शुक्रवार व शनिवार को हल्का कमेटियों का गठन करते हुए किसान आंदोलन को तेज किया जाएगा.
बैठक का संचालन कर रहे सतवीर सिंह पूनिया ने समिति गठन के बाद कहा कि 14 सदस्यों ने आंदोलन को गांव-गांव ले जाकर मजबूत किया है और अब ग्रामीण स्तर पर कमेटियों का गठन करने के साथ-साथ जेजेपी और बीजेपी नेताओं के बहिष्कार करने का भी आह्वान किया गया है.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन के बीच कृषि मंत्री तोमर का पत्र, पीएम बोले- जरूर पढ़ें सभी अन्नदाता