हिसार: नारनौंद के गांव खांडा खेड़ी के किसान ने अपनी गेहूं की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया. किसान ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती वो पीछे नहीं हटेंगे. किसान के गेहूं की खड़ी फसल को जोतने की सूचना मिलने पर लोग खेतों की तरफ दौड़ पड़े और काफी देर तक उसे समझाया.
दरअसल कृषि कानूनों के विरोध में भाकियू नेता राकेश टिकैत के बयान से प्रेरित होकर गांव खांडा खेड़ी निवासी किसान शिव कुमार उर्फ शिबू शर्मा ने गेहूं की अपनी एक एकड़ फसल पर ट्रैक्टर चला दिया.
किसान सुभाष ने कहा कि उनको सूचना मिली कि शिव कुमार शर्मा ने अपनी गेहूं की फसल जोतनी शुरू कर दी है. हम मौके पर पहुंचे और किसान को बड़ी मुश्किल से रोका है, लेकिन तब तक करीब एक एकड़ की फसल नष्ट हो चुकी थी. वहीं खेत में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाने पर शिव कुमार उर्फ शिबू शर्मा ने कहा कि आंदोलनकारी किसानों की हालत देखकर दुखी हूं.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने 4 एकड़ गेहूं की फसल को ट्रैक्टर चलाकर किया नष्ट
वहीं इस मामले क बारे में नारनौंद एसडीएम विकास यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि ये मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है. फसल जुताई करना कोई समस्या का हल नहीं हैं. मेहनत से फसल तैयार होती है. किसान उसे बर्बाद न करें. सभी को आंदोलन करने का अधिकार है. मेरी किसानों से अपील है कि ऐसा कदम न उठाएं.
ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों का विरोध: कैथल में किसान ने डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर
बता दें कि, बीते दिनों किसान नेता राकेश टिकैत द्वारा मंच के माध्यम से तीनों कृषि कानूनों को केंद्र सरकार की ओर से वापस न लेने की सूरत में किसान अपनी फसल को आग लगा देने की बात कही थी. देश का अधिकतम किसान तीनों कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में कई दिनों से कड़कड़ाती ठंड में डटे हुए हैं, लेकिन सरकार न तो किसानों से बात कर रही है और न ही इन कृषि कानूनों को वापस ले रही है.
ये भी पढ़ें: खरखौदा: ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने 2 एकड़ गेहूं कर दिया बर्बाद