ETV Bharat / state

फर्जी लेफ्टिनेंट बन सेना में भर्ती के नाम पर युवाओं को ठगा, ऐसे हुआ खुलासा - हिसार फर्जी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार

हिसार की उकलाना थाना की टीम ने सेना में भर्ती करवाने के नाम पर युवाओं को ठगने वाले एक फर्जी लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार किया है.

fake lieutenant arrested hisar
fake lieutenant arrested hisar
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 7:34 PM IST

हिसार: उकलाना थाना की टीम ने आर्मी के एक फर्जी लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति ने अपने आप को आर्मी में लेफ्टिनेंट बताकर आर्मी में भर्ती करवाने के नाम पर 4 बच्चों से 12 लाख रुपये की ठगी की थी.

मामला 2018 का है, हिसार जिले के भैणी बादशाहपुर निवासी प्रवीण कुमार, सिशवाला निवासी सुखबिंदर, मेहंदा निवासी राजेश और भैणी बादशाहपुर निवासी प्रवीन, पंजाब के लुधियाना में आर्मी भर्ती में शामिल होने के लिए गए थे. भर्ती में असफल होने के बाद ये लोग चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे. तभी अचानक गाड़ी से एक युवक उतरा. उस गाड़ी में थ्री स्टार लगी हुई आर्मी की वर्दी भी टंगी हुई थी.

उक्त युवक ने अपने आप को 152टीए में लेफ्टिनेंट बताया और युवकों को सीधी आर्मी में जॉइनिंग लेटर दिलवाने की बात कही. उसके लिए उसने कहा कि एक बच्चे के 3 लाख रुपये लगेंगे. उसके बाद बच्चे उसका नंबर लेकर व अपने घर का पता देकर वापस आ गए और परिवार वालों से बातचीत की.

fake lieutenant arrested hisar
गिरफ्तार फर्जी लेफ्टिनेंट.

ये भी पढ़ें- PNB लूट मामला: कोरोना में बेरोजगार हुआ तो कुरियर कर्मचारी ने लूट लिया बैंक, भरा क्रेडिट कार्ड का बिल

परिवार की सहमति होने पर नकली लेफ्टिनेंट इन चारों बच्चों के घर आया और 3 लाख के हिसाब से 12 लाख रुपये लेकर 1 महीने के अंदर जॉइनिंग लेटर दिलवाने की बात कहकर चला गया. जब कई दिनों तक कोई जॉइनिंग लेटर नहीं आया तो चारों बच्चे उसके गांव पहुंच गए. गांव जाकर पता चला कि प्रदीप उर्फ पीरू लुधियाना 152TA आर्मी में बतौर बढ़ई पद पर तैनात था और वहां से शारिरिक समस्या के चलते छुटियों पर चल रहा था.

वहां पहुंचकर जब युवकों ने उससे बात की तो उसने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि दोबारा यहां वापस नहीं आना. इस पूरे मामले के बाद पीड़ित बच्चों ने उकलाना थाना में उक्त आरोपी के खिलाफ शिकायत दी और पुलिस ने आईपीसी की धारा 420/406 के तहत मामला दर्ज किया.

अब मामले में जांच करते हुए पुलिस ने इस नकली लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार कर लिया है. सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी प्रदीप सेना में लेफ्टिनेंट बन भर्ती देखने आने वाले युवाओं से ठगी करता था, आरोपी से पूछताछ जारी है. आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेशकर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: बच्चों को लेकर हुआ झगड़ा तो पति ने पत्नी को पिला दी चूहे मारने की दवा, मौत

हिसार: उकलाना थाना की टीम ने आर्मी के एक फर्जी लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति ने अपने आप को आर्मी में लेफ्टिनेंट बताकर आर्मी में भर्ती करवाने के नाम पर 4 बच्चों से 12 लाख रुपये की ठगी की थी.

मामला 2018 का है, हिसार जिले के भैणी बादशाहपुर निवासी प्रवीण कुमार, सिशवाला निवासी सुखबिंदर, मेहंदा निवासी राजेश और भैणी बादशाहपुर निवासी प्रवीन, पंजाब के लुधियाना में आर्मी भर्ती में शामिल होने के लिए गए थे. भर्ती में असफल होने के बाद ये लोग चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे. तभी अचानक गाड़ी से एक युवक उतरा. उस गाड़ी में थ्री स्टार लगी हुई आर्मी की वर्दी भी टंगी हुई थी.

उक्त युवक ने अपने आप को 152टीए में लेफ्टिनेंट बताया और युवकों को सीधी आर्मी में जॉइनिंग लेटर दिलवाने की बात कही. उसके लिए उसने कहा कि एक बच्चे के 3 लाख रुपये लगेंगे. उसके बाद बच्चे उसका नंबर लेकर व अपने घर का पता देकर वापस आ गए और परिवार वालों से बातचीत की.

fake lieutenant arrested hisar
गिरफ्तार फर्जी लेफ्टिनेंट.

ये भी पढ़ें- PNB लूट मामला: कोरोना में बेरोजगार हुआ तो कुरियर कर्मचारी ने लूट लिया बैंक, भरा क्रेडिट कार्ड का बिल

परिवार की सहमति होने पर नकली लेफ्टिनेंट इन चारों बच्चों के घर आया और 3 लाख के हिसाब से 12 लाख रुपये लेकर 1 महीने के अंदर जॉइनिंग लेटर दिलवाने की बात कहकर चला गया. जब कई दिनों तक कोई जॉइनिंग लेटर नहीं आया तो चारों बच्चे उसके गांव पहुंच गए. गांव जाकर पता चला कि प्रदीप उर्फ पीरू लुधियाना 152TA आर्मी में बतौर बढ़ई पद पर तैनात था और वहां से शारिरिक समस्या के चलते छुटियों पर चल रहा था.

वहां पहुंचकर जब युवकों ने उससे बात की तो उसने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि दोबारा यहां वापस नहीं आना. इस पूरे मामले के बाद पीड़ित बच्चों ने उकलाना थाना में उक्त आरोपी के खिलाफ शिकायत दी और पुलिस ने आईपीसी की धारा 420/406 के तहत मामला दर्ज किया.

अब मामले में जांच करते हुए पुलिस ने इस नकली लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार कर लिया है. सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी प्रदीप सेना में लेफ्टिनेंट बन भर्ती देखने आने वाले युवाओं से ठगी करता था, आरोपी से पूछताछ जारी है. आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेशकर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: बच्चों को लेकर हुआ झगड़ा तो पति ने पत्नी को पिला दी चूहे मारने की दवा, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.