हिसार: कोरोना से भारत की जंग जारी है. कोरोना को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है, ताकि तेजी से फैलने वाले इस वायरस को रोका जा सके. इसके साथ ही सरकारी विभागों, अस्पतालों और बैंकों में आने वाले लोगों के पहले हाथ धुलाए जा रहे हैं.
हिसार के उकलाना में भी पंजाब नेशनल बैंक आने वाले हर एक शख्स के हाथ पहले सैनिटाइजर से साफ किए जाते हैं और बैंक में भीड़ ना हो इसके लिए एक बार में दो से तीन लोगों को ही अंदर प्रवेश करने दिया जाता है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर्स ने बनाया ऑटोमेटिक एंबू बैग, वेंटिलेटर के तौर पर हो सकता है इस्तेमाल
उकलाना पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर लक्ष्मीनारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के आदेशों की पालना करते हुए बैंक खोले जा रहे हैं और बैंक में प्रवेश करने से पहले लोगों के हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है. बैंक में भीड़ ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए बैंक के अंदर ज्यादा लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है.
बता दें कि भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. हरियाणा में कोरोना के कुल 18 मामले सामने आ चुके है. कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा इटली, अमेरिका, स्पेन और ईरान को उठाना पड़ रहा है.