ETV Bharat / state

पेंशन बहाली व अन्य मुद्दों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने हिसार में किया प्रदर्शन

हिसार में बुधवार को लघु सचिवालय के सामने कर्मचारियों (hisar workers protest) ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों द्वारा इस बजट सत्र में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग उठाई जा रही है.

hisar workers protest
hisar workers protest
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 7:55 PM IST

हिसार: सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले बुधवार को हिसार लघु सचिवालय के सामने कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इन कर्मचारियों के साथ 2 महीने से भी ज्यादा समय से धरने पर बैठी आंगनवाड़ी वर्करों ने भी विरोध में शामिल होकर रोष जताया. कर्मचारियों ने मांग की है कि राजस्थान सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी पुरानी पेंशन को लागू करें नहीं तो सरकार कर्मचारियों का विरोध झेलने को तैयार हो जाए.

गौरतलब है कि लंबे समय से हरियाणा में पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं. पिछले कुछ समय से यह मुहिम कम एक्टिव थी, लेकिन जैसे ही राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का विचार किया है, उसके बाद से ही हरियाणा में भी यह आंदोलन तेज हो गया है. हर जिले में कर्मचारियों द्वारा इस बजट सत्र में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग उठाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- कल पंचकूला मार्च करेंगी आंगनवाड़ी वर्कर्स, विधानसभा का होगा घेराव

कर्मचारी नेता सुरेंद्र मान ने बताया कि प्रदेश में लंबे समय से आंगनबाड़ी वर्कर धरने पर बैठी हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं. सरकार को जल्द से जल्द इनसे बातचीत करके मामले को सुलझाना चाहिए. इसके साथ ही पुरानी पेंशन योजना को सरकार जल्द से जल्द लागू करें नहीं तो कर्मचारियों में जो रोष है वह आंदोलन का रूप ले लेगा. कर्मचारी नेता ने बताया कि जब से बीजेपी सरकार आई है कर्मचारियों की आवाज को लगातार दबाया जा रहा है. इससे पहले भी सरकारें रही हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार में कर्मचारियों की मांगों को सुना जाता था, लेकिन इस सरकार में तो लाठीचार्ज व अन्य हथकंडे उपयोग करके दबाया जाता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

हिसार: सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले बुधवार को हिसार लघु सचिवालय के सामने कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इन कर्मचारियों के साथ 2 महीने से भी ज्यादा समय से धरने पर बैठी आंगनवाड़ी वर्करों ने भी विरोध में शामिल होकर रोष जताया. कर्मचारियों ने मांग की है कि राजस्थान सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी पुरानी पेंशन को लागू करें नहीं तो सरकार कर्मचारियों का विरोध झेलने को तैयार हो जाए.

गौरतलब है कि लंबे समय से हरियाणा में पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं. पिछले कुछ समय से यह मुहिम कम एक्टिव थी, लेकिन जैसे ही राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का विचार किया है, उसके बाद से ही हरियाणा में भी यह आंदोलन तेज हो गया है. हर जिले में कर्मचारियों द्वारा इस बजट सत्र में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग उठाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- कल पंचकूला मार्च करेंगी आंगनवाड़ी वर्कर्स, विधानसभा का होगा घेराव

कर्मचारी नेता सुरेंद्र मान ने बताया कि प्रदेश में लंबे समय से आंगनबाड़ी वर्कर धरने पर बैठी हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं. सरकार को जल्द से जल्द इनसे बातचीत करके मामले को सुलझाना चाहिए. इसके साथ ही पुरानी पेंशन योजना को सरकार जल्द से जल्द लागू करें नहीं तो कर्मचारियों में जो रोष है वह आंदोलन का रूप ले लेगा. कर्मचारी नेता ने बताया कि जब से बीजेपी सरकार आई है कर्मचारियों की आवाज को लगातार दबाया जा रहा है. इससे पहले भी सरकारें रही हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार में कर्मचारियों की मांगों को सुना जाता था, लेकिन इस सरकार में तो लाठीचार्ज व अन्य हथकंडे उपयोग करके दबाया जाता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.