हिसार: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हिसार के सीआरएम जाट कॉलेज में सौलर पैनल का उद्घाटन करने पहुंचे. सोलर पैनल के लिए दुष्यंत चौटाला ने सांसद रहते हुए सांसद निधि से ग्रांट जारी की थी.
'हरियाणा का विकास कर रही प्रदेश सरकार'
सोलर पैनस का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा की हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की संयुक्त सरकार बेहतर तरीके से काम कर रही है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार बेहतर कार्य करते हुए प्रदेश का चहुमुखी विकास कर रही है.
अगले 6 महीने में 50 से ज्यादा योजनाएं की जाएगी लागू- दुष्यंत
इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दोनों पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर लगातार विस्तार से चर्चा की जा रही है. आने वाले 6 महीने में दोनों पार्टियों की 50 से ज्यादा योजनाओं को प्रदेश में लागू करने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, इंटरव्यू और परीक्षा देने के लिए बसों में नहीं देना होगा किराया
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा की सोलर पैनल के उपयोग से ना सिर्फ बिजली की बचत होती है, बल्कि इसके द्वारा बिजली तैयार कर सरकार को बेचा भी जा सकता है. उन्होने कहा की आगामी समय में ये प्रयास किया जाएगा कि प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में सौलर पैनल लगाएं जाए ताकि बिजली की बचत हो सके.