ETV Bharat / state

सीनियर अधिकारी होने के बावजूद बृजेंद्र सिंह में नहीं है हिम्मत- दुष्यंत चौटाला - सिनीयर IAS

दुष्यंत चौटाला ने हिसार के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर लोगों से वोट मांगा और अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.

दुष्यंत का बृजेंद्र पर वार
author img

By

Published : May 2, 2019, 2:33 PM IST

हिसारः हिसार से मौजूदा सांसद और हिसार लोकसभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने जनता के बीच जाकर समर्थन मांगा. दुष्यंत चौटाला ने हिसार की लोहा मंडी (बालसमंद रोड), क्रांति नगर (निरंकारी भवन रोड), मोहना मंडी (डीएन कॉलेज रोड) समेत कई इलाकों का दौरा किया.

विरोधियों पर दुष्यंत चौटाला का वार, क्लिक कर देखें वीडियो.

इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने हिसार से बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बृजेंद्र सिंह सीनियर आईएएस होने के बावजूद अपने दम पर चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं रखते.दुष्यंत ने कहा कि उनके पिता स्टील मिनिस्टर है, माता विधायक हैं और खुद सीनियर ऑफिसर है, उसके बावजूद भी हिम्मत नहीं रखते और पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. दुष्यंत ने चौधरी बीरेंद्र सिंह से उनके कार्यकाल में किए गए कामों का लेखा जोखा मांगा.

इस दौरान कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधते हुए दुष्यंत ने कहा कि जो लोग मेरा नाम नहीं लेते थे, आज मैं उनके सपनों में आने लग गया हूं और आज वो लोग अपने नाम के फोबिया की बात करते हैं.


.

हिसारः हिसार से मौजूदा सांसद और हिसार लोकसभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने जनता के बीच जाकर समर्थन मांगा. दुष्यंत चौटाला ने हिसार की लोहा मंडी (बालसमंद रोड), क्रांति नगर (निरंकारी भवन रोड), मोहना मंडी (डीएन कॉलेज रोड) समेत कई इलाकों का दौरा किया.

विरोधियों पर दुष्यंत चौटाला का वार, क्लिक कर देखें वीडियो.

इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने हिसार से बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बृजेंद्र सिंह सीनियर आईएएस होने के बावजूद अपने दम पर चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं रखते.दुष्यंत ने कहा कि उनके पिता स्टील मिनिस्टर है, माता विधायक हैं और खुद सीनियर ऑफिसर है, उसके बावजूद भी हिम्मत नहीं रखते और पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. दुष्यंत ने चौधरी बीरेंद्र सिंह से उनके कार्यकाल में किए गए कामों का लेखा जोखा मांगा.

इस दौरान कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधते हुए दुष्यंत ने कहा कि जो लोग मेरा नाम नहीं लेते थे, आज मैं उनके सपनों में आने लग गया हूं और आज वो लोग अपने नाम के फोबिया की बात करते हैं.


.

Intro:एंकर-हिसार में आज जेजेपी व आप पार्टी के प्रत्यक्षी दुष्यन्त चौटाला ने आज हिसार में कई कार्यकर्मो में शिरकत की। सभी कार्यकर्मो में दुष्यन्त चौटाला का फूल माला पहनाकर सवागत किया गया।और दुष्यन्त ने 2019 लोकसभा चुनाव में जनता से वोट की अपील की।दुष्यन्त चौटाला ने आज हिसार की लोहा मंडी (बालसमंद रोड), क्रांति नगर (निरंकारी भवन रोड), मोहना मंडी (डीएन कॉलेज रोड), धोबी घाट ऋषि नगर नजदीक हरियाणा काँपी फैक्टरी, सेक्टर 14 का दौरा किया।Body:हिसार में लोकसभा चुनाव सरगरिमिया तेज होने हिसार में भी आज जेजेपी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याक्षी दुस्यंत चौटाला ने हिसार हलकों सहित हिसार शहर में भी तूफानी दौरा किया। दुस्यंत को लोकसभा क्षेत्र में काफी समर्थन देखने को मिला। दुस्यंत ने हिसार अनेक कार्येकर्मों में शिरकत की और कहा कि मैंने 5 साल में जो कार्य किए हैं उसको लेकर आज लोग मुझे पूरा सहयोग कर रहे हैं और मेरे 5 साल के कार्यों को देख कर ही लोग मुझसे जुड़े हुए हैं दुष्यंत चौटाला चौटाला ने बीजेपी प्रत्याशी बिजेंदर पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसके पिता स्टील मिनिस्टर है माता जी विधायक हैं खुद सीनियर ऑफिसर है उसके बावजूद भी यह हिम्मत नहीं रखते की हिसार को क्या दिया। आज हिसार में मोदी जी के नाम पर वोट मांग रहे हैं इनके तीसरी पीढ़ी राजनीति कर रही है। आज तक हिसार को परलामेंट से क्या लाकर दिया स्पष्टीकरण कर के दे। Conclusion:मैंने 5 साल में चाहे रेलवे हो ,चाहे हमरे ओवरब्रिज कंप्लीट करवाने के बात हो ,चाहे सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात हो , तो ऐसे कई कार्य करवाए है जो हिसार को मॉडल बनना का कार्य किया है हिसार अपने आप में अब खुद माँडल के नाम से जाना जाने लगा है। और में आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मेरा नाम नहीं लेते थे। आज मैं उनके सपनों में आने लग गया हूं और आज वो लोग अपने नाम के फोबिया के बात करते हैं मैं 5 साल से इस हिसार शहर से कभी गायब नहीं रहा और जो गायब रहा लगता है उसको फोबिया हो गया होगा किसी चीज का। जिसको लेकर वह 5 साल तक हिसार से गायब रहा और चुनावी मौसम में बाहर निकल आया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैंने तो उनके 2 करोड ₹8000000 और उनके पिताजी के 2800000 रुपए लाकर या खर्चा करने का काम किया है अगर मेरे को उनके नाम का फोबिया होता है तो मैं कहीं खर्चा कर पाता उनको देता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं अपने कार्य से संतुष्ट हूं और हिसार में काम करना भी बहुत जरूरी था और आगे भी ऐसे ही करता रहूंगा हिसार को प्रगति के पथ पर जो चढ़ा है उसको और भी ऐसे ही ऊपर तक ले कर जाऊंगा हिसार को बदलना है और आने वाले हरियाणा को और भी आगे प्रगति पर ले कर जाऊंगा।
बाईट -दुस्यंत चौटाला सांसद हिसार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.