हिसारः हिसार से मौजूदा सांसद और हिसार लोकसभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने जनता के बीच जाकर समर्थन मांगा. दुष्यंत चौटाला ने हिसार की लोहा मंडी (बालसमंद रोड), क्रांति नगर (निरंकारी भवन रोड), मोहना मंडी (डीएन कॉलेज रोड) समेत कई इलाकों का दौरा किया.
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने हिसार से बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बृजेंद्र सिंह सीनियर आईएएस होने के बावजूद अपने दम पर चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं रखते.दुष्यंत ने कहा कि उनके पिता स्टील मिनिस्टर है, माता विधायक हैं और खुद सीनियर ऑफिसर है, उसके बावजूद भी हिम्मत नहीं रखते और पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. दुष्यंत ने चौधरी बीरेंद्र सिंह से उनके कार्यकाल में किए गए कामों का लेखा जोखा मांगा.
इस दौरान कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधते हुए दुष्यंत ने कहा कि जो लोग मेरा नाम नहीं लेते थे, आज मैं उनके सपनों में आने लग गया हूं और आज वो लोग अपने नाम के फोबिया की बात करते हैं.
.