हिसार: हरियाणा में चुनाव प्रचार थम गया है. 12 मई को छठे चरण के मतदान के साथ हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो जाएगी. प्रचार थमने के बाद हिसार से लोकसभा प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला क्रिकेट खेलते नजर आए.
दुष्यंत ने अपने ट्विटर पेज पर कुछ फोटो शेयर किए हैं. इन फोटो में दुष्यंत हिसार के ओपी जिंदल पार्क में क्रिकेट खेल रहे हैं. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ दुष्यंत चौटाला के साथ सेल्फी लेते भी नजर आ रही है.
-
When you get time off from Campaign pic.twitter.com/7PlCmh3xFQ
— Dushyant Chautala (@Dchautala) May 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">When you get time off from Campaign pic.twitter.com/7PlCmh3xFQ
— Dushyant Chautala (@Dchautala) May 11, 2019When you get time off from Campaign pic.twitter.com/7PlCmh3xFQ
— Dushyant Chautala (@Dchautala) May 11, 2019
देश में इस समय चुनाव और क्रिकेट का माहौल एक साथ बना हुआ है. 12 मई को छठे चरण के चुनाव होने हैं और 12 मई को ही IPL का फाइनल मुकाबला हैदराबाद में मुंबई और चैन्नई के बीच खेला जाना है.