हिसार: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा सोमवार को नारनौंद के किसान रेस्ट हाउस में पहुंचे. जहां उन्होंने हिसार में होने वाले पिछड़े वर्ग सम्मान समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए न्यौता दिया. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने नारनौद पहुंचने पर रणबीर गंगवा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया.
नारनौंद में रणबीर गंगवा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हर वर्ग के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग की भलाई के लिए जो कार्य किए हैं वैसे पूर्व की किसी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुए.
खट्टर सरकार मेरिट के आधार पर देती है नौकरी
नारनौंद पहुंचे रणबीर गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल मेरिट के आधार पर नौकरी देते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम के इसी नीति के कारण ही आज गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों का एचसीएस स्तर की नौकरियों में चयन हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछड़ा वर्ग को समुचित मान-सम्मान दिया है. इसलिए हमारा भी दायित्व है कि हम अधिक से अधिक संख्या में सम्मान सम्मेलन में पहुंच कर मुख्यमंत्री का स्वागत करें.
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. जब पिछड़े वर्ग को उनके अधिकार मिले हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर के पिछड़े वर्ग के लोग हिसार में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे.
उन्होंने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों पर बोलते हुए रणबीर गंगवा ने कहा कि किसानों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. सभी किसानों को हर हाल में पूरा मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी किसानों का ध्यान रखेगी.
वहीं कोरोना वायरस पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए गंगवा ने कहा कि हरियाणा में अभी तक इसका प्रकोप नहीं है. उसके बावजूद भी सरकार इसको लेकर पूरी तरह से सचेत हैं. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वो अफवाहों पर ध्यान ना दें.
ये भी पढ़ें- गैंगरेप के फर्जी मामले में महिला गिरफ्तार, साथी एसआई फरार