ETV Bharat / state

हरियाणा में डेंगू का कहर: अब तक 14 लोगों की मौत, हिसार में 5 की गई जान, जानिए लक्षण और बचाव - symptoms of dengue

इस साल हरियाणा में डेंगू से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में साल 2022 में अभी तक 6 हजार 151 लोगों की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. डेंगू के सबसे ज्यादा मामले पंचकूला और हिसार जिले में आए हैं. (dengue cases increase in haryana) (dengue cases increase in hisar)

Dengue patients in Hisar district hospital.
हिसार जिला अस्पताल में डेंगू के मरीज.
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 6:31 PM IST

हिसार: हरियाणा के कई जिलों में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. डेंगू से इस साल में हरियाणा में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में साल 2022 में अभी तक 6 हजार 151 लोगों की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. डेंगू के सबसे ज्यादा मामले पंचकूला और हिसार जिले में आए हैं. पंचकूला में अब तक 1,787 व हिसार में 1208 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. (dengue cases increase in haryana)

सीएमओ हिसार डॉ. गोबिंद गुप्ता ने बताया कि जिले में सोमवार को डेंगू का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 1208 है. 1069 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके हैं और फिलहाल जिले में 134 डेंगू सक्रिय मरीज हैं. जिले में डेंगू से अब तक 5 मरीजों की मृत्यु हुई है. डेंगू को लेकर हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमें इसको लेकर लगातार फील्ड में काम कर रहीं है. (dengue cases increase in hisar)

कैसे फैलता है डेंगू: डेंगू मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारी है. एडीज एजिप्टी मच्छर इस बीमारी के वायरस की फैला सकते हैं. इस मच्छर को उसके पैरों पर सफेद निशान और उसके वक्ष की ऊपरी सतह पर वीणा जैसे दिखने वाले एक अंकन और पीठ पर सफेद धारी द्वारा आसानी से पहचाने जा सकते हैं. बुखार डेंगू वायरस के कारण होता है. मुख्यतौर पर यह बीमारी बरसात के मौसम में फैलता है. डेंगू के बुखार से शरीर में प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं और हड्डियों में जोड़ो में तेज दर्द होता है. (dengue cases increase in haryana) (symptoms of dengue)

वीडियो.
ये हैं डेंगू के लक्षण: डेंगू होने पर बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. डेंगू के लक्षण ये हैं....
  1. सिर दर्द.
  2. मसल्स, हड्डियों और जोड़ों में दर्द.
  3. जी मिचलाना.
  4. उल्टी लगना.
  5. आंखों के पीछे दर्द.
  6. ग्रंथियों में सूजन.
  7. त्वचा पर लाल चकत्ते होना.

ऐसे करें डेंगू से बचाव

  1. आस-पास साफ-सफाई रखें, बरसात के दौरान घरों में पानी जमा न होने दें.
  2. डेंगू से बचाव के लिए घर में साफ-सफाई रखें.
  3. कूलर, टंकी काे समय-समय पर साफ करते रहें.
  4. घर के किसी भी काेने और गमलाें में पानी जमा न हाेने दें.
  5. डेंगू से बचने के लिए फुल स्लीव्स कपड़े पहनें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
  6. दिनभर में 3-4 लीटर पानी जरूर पिएं. शरीर में पानी की कमी बिल्कुल न हाेने दें.
  7. अपनी डाइट में लिक्विड काे अधिक शामिल करें.
  8. आस पास अगर कीचड़ या गंदा पानी जमा है तो उसमें मिट्टी का तेल या डीजल डालें.

ये भी पढ़ें: भिवानी में बढ़ा डेंगू के मरीजों का आंकड़ा, जिले में 83 मरीज पाए पॉजिटिव

हिसार: हरियाणा के कई जिलों में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. डेंगू से इस साल में हरियाणा में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में साल 2022 में अभी तक 6 हजार 151 लोगों की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. डेंगू के सबसे ज्यादा मामले पंचकूला और हिसार जिले में आए हैं. पंचकूला में अब तक 1,787 व हिसार में 1208 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. (dengue cases increase in haryana)

सीएमओ हिसार डॉ. गोबिंद गुप्ता ने बताया कि जिले में सोमवार को डेंगू का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 1208 है. 1069 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके हैं और फिलहाल जिले में 134 डेंगू सक्रिय मरीज हैं. जिले में डेंगू से अब तक 5 मरीजों की मृत्यु हुई है. डेंगू को लेकर हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमें इसको लेकर लगातार फील्ड में काम कर रहीं है. (dengue cases increase in hisar)

कैसे फैलता है डेंगू: डेंगू मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारी है. एडीज एजिप्टी मच्छर इस बीमारी के वायरस की फैला सकते हैं. इस मच्छर को उसके पैरों पर सफेद निशान और उसके वक्ष की ऊपरी सतह पर वीणा जैसे दिखने वाले एक अंकन और पीठ पर सफेद धारी द्वारा आसानी से पहचाने जा सकते हैं. बुखार डेंगू वायरस के कारण होता है. मुख्यतौर पर यह बीमारी बरसात के मौसम में फैलता है. डेंगू के बुखार से शरीर में प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं और हड्डियों में जोड़ो में तेज दर्द होता है. (dengue cases increase in haryana) (symptoms of dengue)

वीडियो.
ये हैं डेंगू के लक्षण: डेंगू होने पर बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. डेंगू के लक्षण ये हैं....
  1. सिर दर्द.
  2. मसल्स, हड्डियों और जोड़ों में दर्द.
  3. जी मिचलाना.
  4. उल्टी लगना.
  5. आंखों के पीछे दर्द.
  6. ग्रंथियों में सूजन.
  7. त्वचा पर लाल चकत्ते होना.

ऐसे करें डेंगू से बचाव

  1. आस-पास साफ-सफाई रखें, बरसात के दौरान घरों में पानी जमा न होने दें.
  2. डेंगू से बचाव के लिए घर में साफ-सफाई रखें.
  3. कूलर, टंकी काे समय-समय पर साफ करते रहें.
  4. घर के किसी भी काेने और गमलाें में पानी जमा न हाेने दें.
  5. डेंगू से बचने के लिए फुल स्लीव्स कपड़े पहनें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
  6. दिनभर में 3-4 लीटर पानी जरूर पिएं. शरीर में पानी की कमी बिल्कुल न हाेने दें.
  7. अपनी डाइट में लिक्विड काे अधिक शामिल करें.
  8. आस पास अगर कीचड़ या गंदा पानी जमा है तो उसमें मिट्टी का तेल या डीजल डालें.

ये भी पढ़ें: भिवानी में बढ़ा डेंगू के मरीजों का आंकड़ा, जिले में 83 मरीज पाए पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.