हिसार: कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में सहयोग की भावना के साथ देश के विख्यात शिक्षण संस्थानों में शामिल डीएवी संस्था ने देश भर में स्थित अपने शैक्षणिक भवनों को क्वारंटीन वार्ड में बदलने की पेशकश की है. डीएवी संस्था द्वारा देशभर में स्कूल और कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है और प्रत्येक जिला स्तर पर संस्था के अनेक शैक्षणिक भवन हैं.
डीएवी संस्था ने अपने सभी शैक्षणिक भवनों को उन लोगों के लिए क्वारंटीन वार्ड के रूप में इस्तेमाल करने की पेशकश की है जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका होती है और जिनका अन्य लोगों से दूर रखकर इलाज करना होता है.
डीएवी क्वारंटीन वार्ड का खर्च खुद उठाएगा
इसमें खास बात ये भी है कि इनके क्वारंटीन वार्ड में रखे जाने वाले व्यक्तियों का खर्च भी संस्था द्वारा वहन किया जाएगा. समिति की ओर से 5 करोड़ रुपये की धनराशि भी प्रधानमंत्री केयर्स फंड में भिजवाई गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में प्रधान पूनम सूरी ने भारत में कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए केंद्रीय स्तर पर किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए देशसेवा के इस कार्य में हर कदम पर सहयोग देने का भरोसा दिलाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व व उनकी कार्यशैली से भारत ही नहीं, विश्व भर के लोगों में भारतीय संस्कृति के प्रति आस्तिक भाव पैदा हुआ है.
'डीएवी ने देश सेवा में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य किया है'
संस्था के प्रधान ने कहा कि आर्य समाज ने जिस सेवा भावना व परोपकार के विचार का प्रचार किया है, वही डीएवी आंदोलन का आधार रहा है. इसके चलते डीएवी द्वारा मानवता व देश की समय-समय पर जो सेवा की गई है उसका अपना इतिहास है.
अकाल हो या बाढ़, भूकंप हो या महामारी, डीएवी ने हर हाल में देश सेवा में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया है. कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी इस जंग में भी राष्ट्र को विजयी बनाने के लिए आज डीएवी व आर्य समाज देश के साथ है.
डीएवी विश्वविद्यालय, डीएवी कॉलेजों और डीएवी विद्यालयों के हर कार्यकर्ता व कर्मचारियों ने कम से कम एक दिन का वेतन राष्ट्र को समर्पित करने का संकल्प किया है.. कुछ ने तो इससे भी अधिक धनराशि देने का संकल्प लिया है.