ETV Bharat / state

केस से नाम हटाने के लिए आरोपी से रिश्वत मांग रहा था सब इंस्पेक्टर, विजिलेंस ब्यूरो ने रंगे हाथ दबोचा

हिसार में विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने क्राइम ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर ने एक मामले में आरोपी का नाम हटाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.

hisar policeman arrested bribe
hisar policeman arrested bribe
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 8:01 PM IST

हिसार: हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने हिसार क्राइम ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है. पुलिस प्रवक्ता ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सब इंस्पेक्टर विजेंद्र पानीपत में दर्ज एक मुकदमे की जांच कर रहा था. ये मुकदमा 6 जनवरी, 2021 को धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत दर्ज किया गया था.

केस से नाम हटाने के लिए आरोपी से ही मांग रहा था रिश्वत

इस मामले में धर्मपाल भी एक आरोपी है और इस एफआईआर से धर्मपाल का नाम निकालने की एवज में सब इंस्पेक्टर 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायतकर्ता धर्मपाल जो पंजाब के जिला मानसा का रहने वाला है, उसने इस सम्बंध में राज्य चौकसी ब्यूरो, हिसार से सम्पर्क करके एक शिकायत दी और उक्त सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें- नूंह में BDPO अमित कुमार को भेजा गया जेल, करोड़ों का घपला करने के हैं आरोप

मामले की शिकायत मिलते ही थाना राज्य चौकसी ब्यूरो, हिसार द्वारा तुरंत प्रभाव से एक टीम का गठन किया गया. इस मामले में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार-1 करतार सिंह, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एसआई विजेंद्र सिंहृ को राज्य अपराध शाखा ने 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- सागर हत्याकांड: 6 महीने पहले ढाबे पर हुए झगड़े का लिया बदला, ऐसे रची थी हत्या की साजिश

हिसार: हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने हिसार क्राइम ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है. पुलिस प्रवक्ता ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सब इंस्पेक्टर विजेंद्र पानीपत में दर्ज एक मुकदमे की जांच कर रहा था. ये मुकदमा 6 जनवरी, 2021 को धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत दर्ज किया गया था.

केस से नाम हटाने के लिए आरोपी से ही मांग रहा था रिश्वत

इस मामले में धर्मपाल भी एक आरोपी है और इस एफआईआर से धर्मपाल का नाम निकालने की एवज में सब इंस्पेक्टर 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायतकर्ता धर्मपाल जो पंजाब के जिला मानसा का रहने वाला है, उसने इस सम्बंध में राज्य चौकसी ब्यूरो, हिसार से सम्पर्क करके एक शिकायत दी और उक्त सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें- नूंह में BDPO अमित कुमार को भेजा गया जेल, करोड़ों का घपला करने के हैं आरोप

मामले की शिकायत मिलते ही थाना राज्य चौकसी ब्यूरो, हिसार द्वारा तुरंत प्रभाव से एक टीम का गठन किया गया. इस मामले में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार-1 करतार सिंह, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एसआई विजेंद्र सिंहृ को राज्य अपराध शाखा ने 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- सागर हत्याकांड: 6 महीने पहले ढाबे पर हुए झगड़े का लिया बदला, ऐसे रची थी हत्या की साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.