हिसार: जिले के हांसी उपमंडल में 22 जनवरी 2017 को चाकुओं से सुमित नाम के युवक की हत्या और उसके साथी सन्नी को घायल करने के मामले में हिसार की अदालत ने आरोपियों को दोषी करार देते हुए फैसला सुना दिया है.
मामले में सभी 7 आरोपियों को उम्र कैद और 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दोषियों को धारा 307, 302, 147 और 148 के तहत सजा सुनाई गई है. पुलिस ने सुरक्षा पहरे के बीच आरोपियों को अदालत में पेश किया.
ये भी पढ़ें- रोहतक के होटल में चल रहा था 'गंदा धंधा', रेड कर पुलिस ने 2 लड़कियों को पकड़ा
क्या है पूरा मामला ?
जिला उप न्यायवादी राजीव सरदाना ने बताया कि मामला 22 जनवरी 2017 का है. हांसी के तिकोना पार्क में रंजिश के चलते हांसी के रहने वाले सुमित और सन्नी को आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. जिसमें सुमित की मौत हो गई. जिला उप न्यायवादी राजीव सरदाना ने बताया कि इस मामले में अदालत ने सचिन, राहुल, गोल्डी, सुनील, टिंकू, मोहन और सचिन को सजा सुनाई है.
जिला उप न्यायवादी राजीव सरदाना ने बताया कि हांसी के तिकोना पार्क में सुमित नामक युवक की हत्या और सन्नी को चाकू से घायल करने के मामले में माननीय न्यायालय ने 7 लोगों को दोषी करार दिया है.
राजीव सरदाना ने बताया कि सभी दोषी हिस्ट्रीशीटर रहे हैं. सभी आरोपियों से दो चाकू और एक पिस्तौल बरामद की गई है. जिसके आधार पर एडिशनल सैशन जज वीपी सिरोही की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.