हिसार: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और कोविड-19 मैनेजमेंट को लेकर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मंगलवार को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय और नागरिक अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने गुजवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार से बैठक के दौरान विश्वविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों को लेकर चर्चा की.
विश्वविद्यालय में टेस्टिंग लैब की भी तैयारी की जा रही है. प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने कहा कि संकट की इस घड़ी में विवि, जिला प्रशासन का किसी भी तरह का सहयोग करने के लिए तैयार है.
प्रशासन के सहयोग के लिए जीजेयू तैयार
स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए विश्वविद्यालय डाटा एंट्री के लिए लैब, लैब टेक्नीशियन, कोरोना टेस्टिंग लैब स्थापित करने के लिए जगह, बैठकें करने के लिए मीटिंग या सेमिनार हॉल आदि का प्रबंध करेगा. यही नहीं, विवि प्रशासन जरूरत पड़ने पर अपनी लैब में स्थापित दो आरटीपीसीआर मशीनें भी इस्तेमाल किए जाने का प्रस्ताव दिया है.
उपायुक्त ने कुलपति को अवगत करवाया कि कोरोना के बिगड़ते स्वरूप के मद्देनजर जिले में कोविड प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति रैपिड एक्सन टीमें, कोविड केयर सेंटर, डाटा एंट्री, कोरोना टेस्टिंग लैब स्थापित करने, लैब मैनेजमेंट सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार दिया जा रहा है, ताकि भविष्य में पैदा होने वाली किसी भी चुनौती से निपटा जा सके.
कुलपति ने विश्वविद्यालय के भवनों का दौरा कर उपायुक्त को उपलब्ध संसाधनों से अवगत करवाया. उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल परिसर का भी दौरा किया और नागरिक अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों तथा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पूरा देश कोविड संकट से लड़ रहा है. ऐसे में सभी को एक साथ आने की जरूरत है. आपदा की इस घड़ी में विश्वविद्यालय प्रशासन भी जिला प्रशासन को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है. लैब स्थापित करने की बात हो या अन्य संसाधनों के उपयोग की, विवि के दरवाजे खुले हैं.