हिसार: लॉकडाउन के इस संकट के दौर में पेट्रोल डीजल के कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाप हिसार में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पार्टी के लोगों ने सरकार से दाम वापस करने की मांग की.
बता दें कि नारनौंद में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तेल के दामों को लेकर एसडीएम विकास यादव को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि यदि केंद्र सरकार ने तेल के दाम नहीं घटाए तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने के लिए विवश होंगे. पार्षद व कांग्रेस नेता रमेश श्योराण ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता की भलाई के लिए लड़ रही है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तेल के बेतहाशा दाम बढ़ाकर लोगों की हालत खराब कर दी है. उन्होंने बताया कि तेल के दामों को लेकर नारनौद में प्रदर्शन किया है और एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस नेता रमेश श्योराण ने कहा कि डीजल की हर आदमी को जरूरत पड़ती है. इसके दाम पेट्रोल से भी ज्यादा कर दिए हैं. इसे महंगाई बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन का उत्पादन भारत बायोटेक का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि हमने इस सरकार को जगाने के लिए ये प्रदर्शन किया है और मांग की है कि इस महामारी के दौर में तेल के दामों की बढ़ोतरी को कम करें, ताकि गरीब किसान और मजदूर का गुजर बसर हो सकें. उन्होंने कहा कि डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई पर बहुत बुरा असर पड़ेगा.