हिसार: प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को एक साथ लेकर कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा हिसार पहुंची. इस यात्रा में प्रदेश से जुड़े लगभग सभी बड़े नेता एक साथ कांग्रेस की एकता का परिचय देते हुए एकजुट दिखाने की कोशिश में लगे रहे.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में पहुंची इस यात्रा में पूर्व सांसद नवीन जिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा, हिसार से पूर्व विधायक सावित्री जिंदल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर, पूर्व मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह समेत काफी बड़े चेहरे मौजूद रहे.
कांग्रेस द्वारा एकजुटता के तमाम दावे किए जा रहे हैं लेकिन काफी समय से कांग्रेस के कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखने के कारण चर्चा में रहने वाले पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने अपने गृह जिले में भी इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार का कोई भी सदस्य इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचा. गौरतलब है कि कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई दोनों ही हिसार जिले की विधानसभा से विधायक हैं.
बस यात्रा के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमारी सोच और भाजपा की सोच में जमीन आसमान का फर्क है. उन्होंने कहा कि हम महात्मा गांधी की सोच रखने वाले लोग हैं. भाजपा के लोग नाथूराम गोडसे की सोच से इत्तेफाक रखते हैं.