ETV Bharat / state

हरियाणा में शीत लहर का कहर, आने वाले दिनों में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने की संभावना

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 7:42 PM IST

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण पिछले 5-6 दिनों से मौसम ठंडा बना हुआ है. इन हवाओं की वजह से वातावरण में नमी होने के कारण ठंड ज्यादा पड़ रही है.

cold haryana
हरियाणा में शीत लहर का कहर

हिसार: हरियाणा में शीत लहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसका मुख्य कारण पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी है. हरियाणा में सर्द हवाएं चलने से सुबह और शाम को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 17 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर ठंडा रहने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है. इसके साथ ही रात के समय धुंध भी बढ़ेगी.

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण पिछले 5-6 दिनों से मौसम ठंडा बना हुआ है. इन हवाओं की वजह से वातावरण में नमी होने के कारण मौसम ठंडा देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाली 19 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ गुजरेगा. जिसके कारण 20 और 21 दिसबंर को आशंकित बादल छाए रहेंगे.

हरियाणा में शीत लहर का कहर, आने वाले दिनों में रिकॉर्ड तोड़ ठंड की संभावना

ये भी पढ़िए: घने कोहरे की चादर में लिपटा पानीपत, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

'आने वाले दो दिनों में छाई रहेगी धुंध'

इसके साथ ही डॉ. खीचड़ ने ये भी बताया कि अभी आमतौर पर मौसम खुश्क रहने की संभावना है और आने वाले 2 दिनों में धुंध छाई रहेगी. जिसके कारण तापमान मे गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं जैसे-जैसे मौसम खुलेगा वैसे ही दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी.

हिसार: हरियाणा में शीत लहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसका मुख्य कारण पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी है. हरियाणा में सर्द हवाएं चलने से सुबह और शाम को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 17 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर ठंडा रहने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है. इसके साथ ही रात के समय धुंध भी बढ़ेगी.

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण पिछले 5-6 दिनों से मौसम ठंडा बना हुआ है. इन हवाओं की वजह से वातावरण में नमी होने के कारण मौसम ठंडा देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाली 19 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ गुजरेगा. जिसके कारण 20 और 21 दिसबंर को आशंकित बादल छाए रहेंगे.

हरियाणा में शीत लहर का कहर, आने वाले दिनों में रिकॉर्ड तोड़ ठंड की संभावना

ये भी पढ़िए: घने कोहरे की चादर में लिपटा पानीपत, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

'आने वाले दो दिनों में छाई रहेगी धुंध'

इसके साथ ही डॉ. खीचड़ ने ये भी बताया कि अभी आमतौर पर मौसम खुश्क रहने की संभावना है और आने वाले 2 दिनों में धुंध छाई रहेगी. जिसके कारण तापमान मे गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं जैसे-जैसे मौसम खुलेगा वैसे ही दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.