हिसार: बल्लभगढ़ निकिता हत्याकांड में सीएम मनोहर लाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बल्लभगढ़ वाले अपराधियों को पकड़ लिया गया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को पूरी सजा मिलेगी. सीएम ने कहा कि किसी भी अपराधी को किसी प्रकार से बख्शा नहीं जाएगा. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पुलिस ने उसको इंवेस्टिगेट करके पकड़ लिया है. यही पुलिस का काम है.
ये है मामला
फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ इलाके में छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. छात्रा बीकॉम ऑनर्स थर्ड ईयर की छात्रा थी और वारदात के दिन एग्जाम देकर कॉलेज से घर लौट रही थी, लेकिन इससे पहले की छात्र घर पहुंचती, कॉलेज के पास दो लड़कों ने छात्रा को रास्ते में रोक दिया. पहले आरोपी ने छात्रा को कार में बैठाने की कोशिश की, लेकिन जब छात्रा नहीं मानी तो दिनदाहड़े उसके सिर पर गोली मार दी. गोली लगने के बाद छात्रा की मौत हो गई. दिलदहाड़े हुए हत्या से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई.
SIT करेगी मामले की जांच
फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा कि ये एक जघन्य अपराध है, जिसके लिए एसआईटी गठित कर दी गई है और राजपत्रित स्तर के अधिकारी इसकी जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की कोशिश रहेगी. इस मामले में सभी लोग संयम बनाए रखें.
तौसीफ ने कबूला गुनाह- सूत्र
सूत्रों की मानें तो निकिता हत्याकांड में आरोपी तौसीफ ने रिमांड के दौरान आरोप कबूल कर लिया है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है. मुख्य आरोपी तौसीफ ने पुलिस रिमांड में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी निकिता से शादी करना चाहता था, लेकिन निकिता के परिवार को मंजूर नहीं था. आरोपी पिछले कई महीनों से निकिता का पीछा कर रहा था.
ये भी पढे़ं- राजनीतिक रसूखदार परिवार से है निकिता हत्या का मुख्य आरोपी तौसीफ, चचेरा भाई कांग्रेस विधायक