हिसार: हांसी में हेल्थ सप्लीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा (CM Flying raid in Hisar) है. हांसी भिवानी रोड पर राम सिंह कॉलोनी में बनी फैक्ट्री में सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुरुवार को रेड डाली. छापे के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने तीन अलग-अलग सप्लीमेंट के सैंपल लेकर जांच को भेज दिए हैं.
बता दें कि बीएस स्पर्टल न्यूट्रिशन नाम की फैक्ट्री में रेड डाली गई (Raid on health supplement factory in Hansi) है. छापे के दौरान 4 हजार किलो मास गेनर प्रोटीन के साथ ही 572 किलो ग्लूटामिन प्रोटीन और 4 हजार 100 किलो तक कच्चा माल पाया गया है. सीएम फ्लाइंग की टीम ने तीनों कच्चे माल के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे (CM Flying raid in Haryana) हैं.
खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी डॉ. भंवर सिंह ने बताया कि सीएम फ्लाइंग टीम की सूचना के आधार पर गुणवत्ता की जांच के लिए हेल्थ सप्लीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री से तीन अलग-अलग प्रकार के सैंपल लिए गए हैं. जो सैंपल लैब में भेजे जाएंगे. रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि फैक्ट्री मालिक के पास सप्लीमेंट बनाने का लाइसेंस (Raid in Hisar) है.