हिसार: लॉकडाउन की वजह से चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी हिसार ने दाखिले की तारीख बढ़ा दी है. कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह की अध्यक्षता में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन तिथि 15 जून 2020 तक कर दी है.
कुलसचिव डॉ. बीआर कंबोज के अनुसार कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ये फैसला लिया है, ताकि विद्यार्थियों और अभिभावकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. दाखिले से संबंधित नई जानकारियां हासिल करने के लिए संबंधित विद्यार्थी और उनके माता-पिता यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं:-हरियाणा सरकार की मंत्री ने लॉकडाउन के नियमों की उड़ाई धज्जियां, मंदिर में जाकर की पूजा
दाखिला संबंधी जानकारियों के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट admissions.hau.ac.in या hau.ac.in पर लॉगिन किया जा सकता है. यहां पर यूनिवर्सिटी में दाखिला, कोर्स और फीस से संबंधित सभी प्रकार की जनकारी दी जाएगी. छात्र वेबसाइट पर एनरोल भी कर सकते हैं.