ETV Bharat / state

नारनौंद की जनता भ्रष्टाचार को छोड़ ईमानदार BJP सरकार को वोट देगी- अभिमन्यु - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पिछले पांच साल में नारनौंद हलके में जो विकास कार्य हुए हैं, उतने पिछले 50 साल में भी नहीं हुए. इन्हीं विकास कार्यों को देखकर आज नारनौंद की 36 बिरादरी इलाके के सुनहरे भविष्य के लिए मिलकर काम करने को तैयार है.

वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:50 AM IST

हिसारः 75 पार के नारे को पूरा करने के लिए बीजेपी सरकार जोर-शोर से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. अपनी जीत को लेकर आश्वस्त बीजेपी नेता और नारनौंद विधानसभा हलके से विधायक कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौंद हलके से जीत का दावा किया है.

वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पिछले पांच साल में नारनौंद हलके में जो विकास कार्य हुए हैं, उतने पिछले 50 साल में भी नहीं हुए. इन्हीं विकास कार्यों को देखकर आज नारनौंद की 36 बिरादरी इलाके के सुनहरे भविष्य के लिए मिलकर काम करने को तैयार है.

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का विपक्ष पर निशाना

इसलिए आपस में लड़ रहे हैं विपक्षी दल?
कैप्टन अभिमन्यु ने विपक्ष पर निशाना साधा है. कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस और इनेलो पार्टियां अपने ही भाइयों और साथी नेताओं के सिर पर लाठियां चलवा रहे हैं और एक-दूसरे से लड़ाई लड़ रहे हैं.

विपक्ष पर जुबानी हमला करते हुए कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस और इनेलो अपने ही भाइयों के साथ लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वास्तव में ये अपने-अपने बच्चों को एमएलए बनवाने और अपना-अपना घर भरने के लिए ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में विपक्षी दल प्रदेश के विकास के लिए नहीं अपने परिवारवाद के लिए आपस में लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः अकाली दल का बड़ा ऐलान, हरियाणा में बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव

'विकास की नई इबारत लिखेगी BJP'
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान जो विकास कार्य करवाए गए हैं, उनसे इलाके का पिछड़ापन दूर हुआ है. इन पांच सालों में हलके के विकास की मजबूत नींव तैयार की गई है. ये आप सबके आशीर्वाद और जनसमर्थन के कारण संभव हो सका है.

इस नींव पर आने वाले पांच साल में मजबूत भवन खड़ा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी तो काम शुरू हुए हैं, अगले पांच साल में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी. वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु मंगलवार को हलके के गांव बडाला, बास, भकलाना और उगालन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे.

'75 सीटें बीजेपी को मिलना निश्चित'
कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि नारनौंद विधानसभा हलके में इस सरकार द्वारा बनवाए गए कॉलेज और आईटीआई में पढ़कर निकलने वाले युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योग-कारखाने लगेंगे. इसके लिए सड़क और बिजली की ढांचागत सुविधाएं तैयार करवाई गई हैं. अब तक कॉलेज, आईटीआई, उद्योग और कारखानों की दिशा में कोई ध्यान न दिए जाने के कारण युवाओं को बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ता था.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों और विकास कार्यों के कारण इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 75 से अधिक सीटें मिलना निश्चित है.

ये भी पढ़ेंः मजूबत विपक्ष खड़ा करने की कोशिश में लगे खाप ने पीछे खींचे हाथ, रमेश दलाल ने दिया बड़ा बयान

हिसारः 75 पार के नारे को पूरा करने के लिए बीजेपी सरकार जोर-शोर से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. अपनी जीत को लेकर आश्वस्त बीजेपी नेता और नारनौंद विधानसभा हलके से विधायक कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौंद हलके से जीत का दावा किया है.

वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पिछले पांच साल में नारनौंद हलके में जो विकास कार्य हुए हैं, उतने पिछले 50 साल में भी नहीं हुए. इन्हीं विकास कार्यों को देखकर आज नारनौंद की 36 बिरादरी इलाके के सुनहरे भविष्य के लिए मिलकर काम करने को तैयार है.

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का विपक्ष पर निशाना

इसलिए आपस में लड़ रहे हैं विपक्षी दल?
कैप्टन अभिमन्यु ने विपक्ष पर निशाना साधा है. कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस और इनेलो पार्टियां अपने ही भाइयों और साथी नेताओं के सिर पर लाठियां चलवा रहे हैं और एक-दूसरे से लड़ाई लड़ रहे हैं.

विपक्ष पर जुबानी हमला करते हुए कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस और इनेलो अपने ही भाइयों के साथ लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वास्तव में ये अपने-अपने बच्चों को एमएलए बनवाने और अपना-अपना घर भरने के लिए ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में विपक्षी दल प्रदेश के विकास के लिए नहीं अपने परिवारवाद के लिए आपस में लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः अकाली दल का बड़ा ऐलान, हरियाणा में बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव

'विकास की नई इबारत लिखेगी BJP'
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान जो विकास कार्य करवाए गए हैं, उनसे इलाके का पिछड़ापन दूर हुआ है. इन पांच सालों में हलके के विकास की मजबूत नींव तैयार की गई है. ये आप सबके आशीर्वाद और जनसमर्थन के कारण संभव हो सका है.

इस नींव पर आने वाले पांच साल में मजबूत भवन खड़ा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी तो काम शुरू हुए हैं, अगले पांच साल में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी. वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु मंगलवार को हलके के गांव बडाला, बास, भकलाना और उगालन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे.

'75 सीटें बीजेपी को मिलना निश्चित'
कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि नारनौंद विधानसभा हलके में इस सरकार द्वारा बनवाए गए कॉलेज और आईटीआई में पढ़कर निकलने वाले युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योग-कारखाने लगेंगे. इसके लिए सड़क और बिजली की ढांचागत सुविधाएं तैयार करवाई गई हैं. अब तक कॉलेज, आईटीआई, उद्योग और कारखानों की दिशा में कोई ध्यान न दिए जाने के कारण युवाओं को बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ता था.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों और विकास कार्यों के कारण इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 75 से अधिक सीटें मिलना निश्चित है.

ये भी पढ़ेंः मजूबत विपक्ष खड़ा करने की कोशिश में लगे खाप ने पीछे खींचे हाथ, रमेश दलाल ने दिया बड़ा बयान

Intro:नारनौंद की 36 बिरादरी इलाके के सुनहरे भविष्य के लिए भाजपा को वोट देगी : कैप्टन अभिमन्यु
कांग्रेस और इनेलो पार्टियां अपने ही भाइयों और साथी नेताओं के सिर पर लाठियां चलवा रहे हैं -- कैप्टन अभिमन्यु
वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने हलके के कई गांवों में की जनसभाएं
Body:वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पिछले पांच साल में नारनौंद हलके में जो विकास कार्य हुए हैं, उतने पिछले 50 साल में भी नहीं हुए। इन्हीं विकास कार्यों को देखकर आज नारनौंद की 36 बिरादरी इलाके के सुनहरे भविष्य के लिए मिलकर काम करने को तैयार है। वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु आज हलके के गांव बडाला, बास, भकलाना व उगालन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान जो विकास कार्य करवाए गए हैं उनसे इलाके का पिछड़ापन दूर हुआ है। इन पांच सालों में हलके के विकास की मजबूत नींव तैयार की गई है। यह आप सबके आशीर्वाद और जनसमर्थन के कारण संभव हो सका है। इस नींव पर आने वाले पांच साल में मजबूत भवन खड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तो काम शुरू हुए हैं, अगले पांच साल में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।
कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि नारनौंद हलके में इस सरकार द्वारा बनवाए गए कॉलेज और आईटीआई में पढक़र निकलने वाले युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योग-कारखाने लगेंगे। इसके लिए सडक़ व बिजली की ढांचागत सुविधाएं तैयार करवाई गई हैं। अब तक कॉलेज, आईटीआई, उद्योग व कारखानों की दिशा में कोई ध्यान न दिए जाने के कारण युवाओं को बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ता था।Conclusion:उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों व विकास कार्यों के कारण इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को 75 से अधिक सीटें मिलना निश्चित है। कांग्रेस और इनेलो पार्टियां अपने ही भाइयों और साथी नेताओं के सिर पर लाठियां चलवा रहे हैं और एक-दूसरे से लड़ाई लड़ रहे हैं। क्या ये प्रदेश के विकास के लिए आपस में लड़ रहे हैं। वास्तव में ये अपने-अपने बच्चों को एमएलए बनवाने और अपना-अपना घर भरने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
1 बाइट -- कैप्टन अभिमन्यु --वित् मंत्री
2 कट शॉट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.