ETV Bharat / state

हरियाणा में देखने को मिली फिल्म MIMI जैसी कहानी, कनेडियन कपल ने भारतीय बच्ची को लिया गोद - कनेडियन कपल बच्ची गोद हिसार

हाल ही में रिलीज हुई अभिनेत्री कृति सेनन (kriti sanon) और अभिनेता पंकज त्रिपाठी (pankaj tripathi) की फिल्म मिमी (movie mimi) जैसी कहानी हरियाणा में देखने को मिली है. यहां कनेडियन कपल (Canadian couple adopted girl) ने एक भारतीय बच्ची को गोद लिया है.

Canadian couple adopted girl
Canadian couple adopted girl
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 10:27 PM IST

हिसार: कहते हैं कि भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं. कुछ ऐसा ही उदाहरण हिसार में देखने को मिला. यहां बाल भवन अनाथालय में रहने वाली दो साल की एक छोटी सी बच्ची को आखिर मां-बाप मिल गए. दरअसल एक साल पहले इस बच्ची के असली मां-बाप ने पालने में असमर्थता दिखाते हुए इसे अनाथालय में छोड़ दिया था. एक साल से ये बच्ची हिसार के अनाथालय में रह रही थी, और अब इस बच्ची को कनाडा के रहने वाले एक दंपत्ति ने गोद (Canadian couple adopted girl) लिया है.

इस बच्ची को नए मां-बाप मिल गए हैं, जो कनाडा में काम करते हैं. बच्ची की नई मां फिजियोथेरेपिस्ट है और पिता एक आईटी कंपनी में काम करते हैं. अब इस बच्ची का नया घर कनाडा में होगा. जिसके लिए पूरे प्रक्रिया के तहत हिसार स्थित बाल कल्याण विभाग की चाइल्ड एडॉप्शन एजेंसी ने पासपोर्ट और कोर्ट ऑर्डर लिए हैं. मंगलवार को बाल भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर इस बच्ची को कनाडा की पीटर फैमिली को सौंप दिया गया.

हरियाणा में देखने को मिली फिल्म MIMI जैसी कहानी, कनेडियन कपल ने भारतीय बच्ची को लिया गोद

ये भी पढ़ें- 10वीं की छात्रा वंशिका ने पोल वॉल्ट की नेशनल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

बच्ची के नए पिता पीटर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के बारे में हम थोड़ा बहुत जानते हैं. उनके कुछ दोस्त इंडियन हैं और उन्हीं के जरिए उन्हें भारतीय संस्कृति से जुड़ने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं जो उन्हें इस बच्ची को गोद लेने का मौका मिला. हम कोशिश करेंगे कि बच्ची को भारतीय संस्कृति के बारे में जरूर बताएं.

वहीं बाल कल्याण परिषद के महासचिव प्रवीण अत्री ने बताया कि कल्याण विभाग पूरे हरियाणा से 553 बच्चों को गोद दे चुका है और जिनमें से 134 बच्चों के माता-पिता विदेशी हैं. हमारा विभाग तीन साल तक गोद लिए बच्चे और माता-पिता के संपर्क में रहता है और समय-समय पर वेरीफाई करता है कि बच्चे का पालन पोषण सही तरीके से हो रहा है या नहीं. हमने कनाडियन दंपति से अनुरोध किया है कि इस बच्ची को भारतीय संस्कृति से जोड़े रखें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में माननीयों की सुरक्षा पर खर्च होने वाले बजट की जानकारी छुपा रहा गृह मंत्रालय

हिसार: कहते हैं कि भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं. कुछ ऐसा ही उदाहरण हिसार में देखने को मिला. यहां बाल भवन अनाथालय में रहने वाली दो साल की एक छोटी सी बच्ची को आखिर मां-बाप मिल गए. दरअसल एक साल पहले इस बच्ची के असली मां-बाप ने पालने में असमर्थता दिखाते हुए इसे अनाथालय में छोड़ दिया था. एक साल से ये बच्ची हिसार के अनाथालय में रह रही थी, और अब इस बच्ची को कनाडा के रहने वाले एक दंपत्ति ने गोद (Canadian couple adopted girl) लिया है.

इस बच्ची को नए मां-बाप मिल गए हैं, जो कनाडा में काम करते हैं. बच्ची की नई मां फिजियोथेरेपिस्ट है और पिता एक आईटी कंपनी में काम करते हैं. अब इस बच्ची का नया घर कनाडा में होगा. जिसके लिए पूरे प्रक्रिया के तहत हिसार स्थित बाल कल्याण विभाग की चाइल्ड एडॉप्शन एजेंसी ने पासपोर्ट और कोर्ट ऑर्डर लिए हैं. मंगलवार को बाल भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर इस बच्ची को कनाडा की पीटर फैमिली को सौंप दिया गया.

हरियाणा में देखने को मिली फिल्म MIMI जैसी कहानी, कनेडियन कपल ने भारतीय बच्ची को लिया गोद

ये भी पढ़ें- 10वीं की छात्रा वंशिका ने पोल वॉल्ट की नेशनल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

बच्ची के नए पिता पीटर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के बारे में हम थोड़ा बहुत जानते हैं. उनके कुछ दोस्त इंडियन हैं और उन्हीं के जरिए उन्हें भारतीय संस्कृति से जुड़ने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं जो उन्हें इस बच्ची को गोद लेने का मौका मिला. हम कोशिश करेंगे कि बच्ची को भारतीय संस्कृति के बारे में जरूर बताएं.

वहीं बाल कल्याण परिषद के महासचिव प्रवीण अत्री ने बताया कि कल्याण विभाग पूरे हरियाणा से 553 बच्चों को गोद दे चुका है और जिनमें से 134 बच्चों के माता-पिता विदेशी हैं. हमारा विभाग तीन साल तक गोद लिए बच्चे और माता-पिता के संपर्क में रहता है और समय-समय पर वेरीफाई करता है कि बच्चे का पालन पोषण सही तरीके से हो रहा है या नहीं. हमने कनाडियन दंपति से अनुरोध किया है कि इस बच्ची को भारतीय संस्कृति से जोड़े रखें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में माननीयों की सुरक्षा पर खर्च होने वाले बजट की जानकारी छुपा रहा गृह मंत्रालय

Last Updated : Aug 3, 2021, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.