ETV Bharat / state

हिसार में आवारा पशुओं का आतंक! भरे बाजार करीब 10 मिनट तक चली सांडों की लड़ाई, देखें वीडियो - बरवाला नगर पालिका

बरवाला नगर पालिका क्षेत्र में तीन सांडों के बीच लड़ाई (bull fight in hisar) करीब 10 मिनट तक चली. इनकी लड़ाई का खौफ इतना था कि पास खड़े सभी लोगों की बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं हुई.

bull fight in hisar
हिसार में सांडो की लड़ाई
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 8:35 AM IST

Updated : Dec 22, 2022, 1:00 PM IST

हिसार में आवारा पशुओं का आतंक! भरे बाजार करीब 10 मिनट तक चली सांड़ों की लड़ाई, देखें वीडियो

हिसार: बरवाला नगर पालिका (Barwala Municipality) क्षेत्र में आवारा पशुओं ने भरे बाजार उत्पात (bull fight in hisar) मचाया. यहां तीन सांडों के बीच लड़ाई (bull fight in hisar) करीब 10 मिनट तक चली. इनकी लड़ाई का खौफ इतना था कि पास खड़े सभी लोगों की बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं हुई. 3 सांडों की बाजार में करीब 10 मिनट तक चली इस लड़ाई से अफरा-तफरी मच गई. पशुओं ने बीच सड़क पर लड़ते हुए फलों की रेहड़ियों को टक्कर मारकर गिरा दिया, साथ ही 2 स्कूटी भी गिरा दीं.

इस दौरान काफी अफरातफरी का माहौल बना रहा. इस बीच पांच से छह लोगों ने लाठी-डंडों के साथ आवारा पशुओं को भगाने की कोशिश की. कड़ी मशक्कत के बाद लोग पशुओं को भगाने में कामयाब रहे. गनीमत रही कि इस घनाक्रम में किसी को चोट नहीं लगी. हर बार नगर पालिका (Barwala Municipality) चुनाव में आवारा पशुओं का मुद्दा सबसे ऊपर होता है. चुनाव के समय आवारा पशुओं को गौशाला में भिजवाने के कई वायदे किए गए थे, लेकिन धरातल पर आवारा पशु गोशाला में नहीं, बल्कि सड़कों पर आतंक मचाते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में लगा गुब्बारा फटने से कई लोग घायल, गाड़ियों और बिल्डिंग के शीशे भी चकनाचूर

रोजाना लोग हादसे का शिकार होते हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि हिसार में आवारा पशुओं ने आतंक मचाया हो. कुछ दिन पहले यहां एक व्यक्ति को बेसहारा पशु ने टक्कर मार दी थी. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. वहीं 1 महीने पहले एक अधिकारी के परिजन को भी आवारा पशु ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था. इन सबके बवजदूर आवार पशुओं के आगे सरकार और प्रशासन बेबस नजर आ रहा है.

हिसार में आवारा पशुओं का आतंक! भरे बाजार करीब 10 मिनट तक चली सांड़ों की लड़ाई, देखें वीडियो

हिसार: बरवाला नगर पालिका (Barwala Municipality) क्षेत्र में आवारा पशुओं ने भरे बाजार उत्पात (bull fight in hisar) मचाया. यहां तीन सांडों के बीच लड़ाई (bull fight in hisar) करीब 10 मिनट तक चली. इनकी लड़ाई का खौफ इतना था कि पास खड़े सभी लोगों की बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं हुई. 3 सांडों की बाजार में करीब 10 मिनट तक चली इस लड़ाई से अफरा-तफरी मच गई. पशुओं ने बीच सड़क पर लड़ते हुए फलों की रेहड़ियों को टक्कर मारकर गिरा दिया, साथ ही 2 स्कूटी भी गिरा दीं.

इस दौरान काफी अफरातफरी का माहौल बना रहा. इस बीच पांच से छह लोगों ने लाठी-डंडों के साथ आवारा पशुओं को भगाने की कोशिश की. कड़ी मशक्कत के बाद लोग पशुओं को भगाने में कामयाब रहे. गनीमत रही कि इस घनाक्रम में किसी को चोट नहीं लगी. हर बार नगर पालिका (Barwala Municipality) चुनाव में आवारा पशुओं का मुद्दा सबसे ऊपर होता है. चुनाव के समय आवारा पशुओं को गौशाला में भिजवाने के कई वायदे किए गए थे, लेकिन धरातल पर आवारा पशु गोशाला में नहीं, बल्कि सड़कों पर आतंक मचाते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में लगा गुब्बारा फटने से कई लोग घायल, गाड़ियों और बिल्डिंग के शीशे भी चकनाचूर

रोजाना लोग हादसे का शिकार होते हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि हिसार में आवारा पशुओं ने आतंक मचाया हो. कुछ दिन पहले यहां एक व्यक्ति को बेसहारा पशु ने टक्कर मार दी थी. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. वहीं 1 महीने पहले एक अधिकारी के परिजन को भी आवारा पशु ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था. इन सबके बवजदूर आवार पशुओं के आगे सरकार और प्रशासन बेबस नजर आ रहा है.

Last Updated : Dec 22, 2022, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.