हिसार: उकलाना के गांव किनाला में किसान के घर से भैंस चोरी हो गई. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उकलाना के किनाला गांव के बलवंत ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि 9 फरवरी की रात को अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की भैंस चोरी कर ली है. बलवंत का कहना है कि काफी कोशिशों के बाद भी भैंस नहीं मिल पा रही है. बलवंत ने पुलिस से भैंस का पता लगाने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: कैसे एसटीएफ के फर्जी एनकाउंटर में हुई बेकसूर की हत्या, क्या है पूरा मामला? देखिए
पुलिस ने बलवंत की शिकायत पर मामला दर्ज कर भैंस की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले को जल्दी सुलझा लिया जाएगा. भैंस का जल्दी ही पता लगा लिया जाएगा. आरोपी कोई भी उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.