हिसार: हिसार लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह ने हांसी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों घिराय, भाटला, चैनत और कुलाना का दौरा किया. साथ ही उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की.
बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि आने वाली 12 मई को अपना वोट डालते समय सभी प्रत्याशियों के बीच तुलनात्मक अध्ययन कर लें और उस अध्ययन में जिस पार्टी की नीतियां, देश को मजबूत करने वाली, आगे ले जानी वाली, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, स्वच्छ प्रशासन, भेदभाव मुक्त और पारदर्शी लगे उसी पार्टी को आप अपना वोट करें. साथ ही साथ बृजेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार की नीतियों से जनता को अवगत कराया.