हिसार: दिल्ली से हिसार के सफर में लगने वाले समय को घटाकर डेढ़ घंटे तक लाना होगा. ये बात हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह ने कही. सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा है कि हिसार में प्रस्तावित एयरपोर्ट सही मायने में दिल्ली के एयरपोर्ट ट्रैफिक को कम कर सकता है.
उन्होंने कहा कि हिसार में बहुतायत में जमीन उपलब्ध है और दिल्ली से इसकी दूरी और स्थिति एकदम आदर्श है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि दिल्ली की हिसार के साथ रेलवे कनेक्टिविटी बढ़िया हो. दिल्ली से हिसार डेढ़ घंटे की कनेक्टिविटी होगी तो ही हिसार एयरपोर्ट की व्यवहारिकता बढ़ पाएगी.
इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट को जनता अल्पअवधि का प्रोजेक्ट न माने. बता दें कि उन्होंने ये बात हिसार में कबीर छात्रावास आजाद नगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. वो यहां नलवा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं की बैठक लेने आए थे. इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी की सबसे बड़ी ताकत बताया.
ये भी पढ़िए: रेवाड़ी: स्कूल खोलने के सामने आए भयानक परिणाम, 78 छात्र मिले कोरोना संक्रमित
बरोदा उपचुनाव में बीजेपी की हार पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी ने ये चुनाव पूरी ईमानदारी और मेहनत से लड़ा, मगर वहां के लोगों ने 6 साल बाद सरकार में शामिल होने का मौका खो दिया. फिर भी वो जनता के फैसले को अपने सिर माथे पर रखते हैं. उन्होंने ग्रामीण पर्यटन को भी बढ़ावा देने की बात कही और कहा कि विदेशों की तर्ज पर ग्रामीण पर्यटन विकसित किए जाने के बहुत से अवसर हैं.